यह ऑफलाइन वैरिफिकेशन में इस्तेमाल होगा जिसके बाद आपको अपना फिजिकल यानी कागजी आधार कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी।
UIDAI ने नया आधार ऐप (New Aadhaar App) लॉन्च किया है जो ऑफलाइन वैरिफिकेशन में इस्तेमाल होगा
UIDAI ने आधार वैरिफिकेशन के लिए नया ऐप लॉन्च किया है। अब यूजर का आधार वैरिफिकेशन ऑफलाइन भी हो सकता है और इसके लिए यूजर को अपने ओरिजनल आधार की फोटोकॉपी भी देने की जरूरत नहीं होगी। यानी अब बिना ओरिजनल आधार दिखाए, या फोटोकॉपी दिए भी आपकी आधार पहचान इस ऐप के माध्यम से वैलिड होगी। ऐप का मकसद यूजर को ऑफलाइन वैरिफिकेशन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ आधार के इस्तेमाल को पहले से ज्यादा सेफ बनाना है। इस नए ऐप से यूजर अपनी आधार जानकारी अपने हिसाब से शेयर करने की आजादी पाता है।
नए आधार ऐप से ऑफलाइन वैरिफिकेशन
UIDAI ने नया आधार ऐप (New Aadhaar App) लॉन्च किया है। इस नए ऐप के कई फायदे यूजर को मिलने वाले हैं। यह ऑफलाइन वैरिफिकेशन में इस्तेमाल होगा जिसके बाद आपको अपना फिजिकल यानी कागजी आधार कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी। आधार कॉपी अक्सर कई जगहों पर मांगी जाती है जैसे होटल में एंट्री के समय, सोसायटी गेट के एंट्री पर, किसी इवेंट आदि में भी। नए ऐप के माध्यम से अब आपका आधार कार्ड आपके स्मार्टफोन में ही आ जाता है।
नए ऐप में क्या है खास
UIDAI के मुताबिक, नया आधार ऐप आधार कार्ड का इंस्टेंट एक्सेस स्मार्ट तरीके से देता है।
ऐप में मल्टी प्रोफाइल फीचर मिलता है जिससे एक डिवाइस में पांच आधार प्रोफाइल बनाकर रखे जा सकते हैं। यानी परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड अब जेब में लेकर घूमने की जरूरत खत्म।
पुराने ऐप की तुलना में यूजर को ज्यादा कंट्रोल, ज्यादा सिक्योरिटी और ज्यादा सुविधा मिलती है।
ऐप में QR आधारित वैरिफिकेशन दिया गया है जिससे उन एरिया में भी वैरिफिकेशन हो सकेगा जहां पर नेटवर्क की कनेक्टिविटी कम है।
अपडेट की सारी जानकारी ऐप खुद ही दिखा देगा। यानी आप मोबाइल नम्बर या एड्रेस अपडेट करते हैं तो यह अपडेट ऐप में खुद ही दिखने लगेगा।
Aadhaar App कैसे करें इस्तेमाल
Aadhaar App को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
डाउनलोड के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का चयन करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी