New Aadhaar App: अब आधार कॉपी देने का झंझट खत्म! नए ऐप में ऑफलाइन वैरिफिकेशन, फेस अनलॉक जैसे धांसू फीचर्स

यह ऑफलाइन वैरिफिकेशन में इस्तेमाल होगा जिसके बाद आपको अपना फिजिकल यानी कागजी आधार कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 22 नवंबर 2025 08:12 IST
ख़ास बातें
  • नया आधार ऐप आधार कार्ड का इंस्टेंट एक्सेस स्मार्ट तरीके से देता है।
  • नए ऐप में फेस अनलॉक और बायोमीट्रिक लॉक सुविधा भी मिलती है।
  • एक डिवाइस में पांच आधार प्रोफाइल बनाकर रखे जा सकते हैं।

UIDAI ने नया आधार ऐप (New Aadhaar App) लॉन्च किया है जो ऑफलाइन वैरिफिकेशन में इस्तेमाल होगा

UIDAI ने आधार वैरिफिकेशन के लिए नया ऐप लॉन्च किया है। अब यूजर का आधार वैरिफिकेशन ऑफलाइन भी हो सकता है और इसके लिए यूजर को अपने ओरिजनल आधार की फोटोकॉपी भी देने की जरूरत नहीं होगी। यानी अब बिना ओरिजनल आधार दिखाए, या फोटोकॉपी दिए भी आपकी आधार पहचान इस ऐप के माध्यम से वैलिड होगी। ऐप का मकसद यूजर को ऑफलाइन वैरिफिकेशन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ आधार के इस्तेमाल को पहले से ज्यादा सेफ बनाना है। इस नए ऐप से यूजर अपनी आधार जानकारी अपने हिसाब से शेयर करने की आजादी पाता है। 

नए आधार ऐप से ऑफलाइन वैरिफिकेशन
UIDAI ने नया आधार ऐप (New Aadhaar App) लॉन्च किया है। इस नए ऐप के कई फायदे यूजर को मिलने वाले हैं। यह ऑफलाइन वैरिफिकेशन में इस्तेमाल होगा जिसके बाद आपको अपना फिजिकल यानी कागजी आधार कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी। आधार कॉपी अक्सर कई जगहों पर मांगी जाती है जैसे होटल में एंट्री के समय, सोसायटी गेट के एंट्री पर, किसी इवेंट आदि में भी। नए ऐप के माध्यम से अब आपका आधार कार्ड आपके स्मार्टफोन में ही आ जाता है। 

नए ऐप में क्या है खास
UIDAI के मुताबिक, नया आधार ऐप आधार कार्ड का इंस्टेंट एक्सेस स्मार्ट तरीके से देता है। 


इस नए ऐप में फेस अनलॉक और बायोमीट्रिक लॉक सुविधा भी मिलती है। जिससे फोन खोने या चोरी हो जाने पर भी आधार जानकारी सुरक्षित रहती है। 
ऐप में मल्टी प्रोफाइल फीचर मिलता है जिससे एक डिवाइस में पांच आधार प्रोफाइल बनाकर रखे जा सकते हैं। यानी परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड अब जेब में लेकर घूमने की जरूरत खत्म। 
पुराने ऐप की तुलना में यूजर को ज्यादा कंट्रोल, ज्यादा सिक्योरिटी और ज्यादा सुविधा मिलती है। 
ऐप में QR आधारित वैरिफिकेशन दिया गया है जिससे उन एरिया में भी वैरिफिकेशन हो सकेगा जहां पर नेटवर्क की कनेक्टिविटी कम है। 
अपडेट की सारी जानकारी ऐप खुद ही दिखा देगा। यानी आप मोबाइल नम्बर या एड्रेस अपडेट करते हैं तो यह अपडेट ऐप में खुद ही दिखने लगेगा। 

Advertisement
आधार की डिजिटल जानकारी ऐप से एक ही टैप में शेयर करने की सुविधा यहां मिलती है। 

Aadhaar App कैसे करें इस्तेमाल
Aadhaar App को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
डाउनलोड के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का चयन करें। 

Advertisement
अब ऐप द्वारा मांगा गया SMS भेजें।
यहां से फेस ऑथेंटिकेशन प्रोसेस शुरू होता है, उसे पूरा करें।
ऑथेंटिकेशन पूरा होने के बाद सिक्योरिटी के लिए 6-डिजिट का पासवर्ड सेट करें।


Advertisement
ध्यान दें कि आपका आधार प्रोफाइल उसी मोबाइल डिवाइस में बनेगा जिसमें आपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का सिम लगाया है। 
यह भी ध्यान दें कि एक समय में एक ही डिवाइस में एक आधार प्रोफाइल एक्टिव हो सकती है। दूसरे डिवाइस में लॉगिन करने पर पुरानी प्रोफाइल अपने आप डिलीट हो जाएगी। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iQOO 15 Pre-Booking: iQOO 15 लॉन्च से पहले कीमत लीक, प्री-बुकिंग पर पाएं FREE ईयरबड्स, वारंटी बेनिफिट, ये रहे
#ताज़ा ख़बरें
  1. स्मार्टफोन साथ में लेकर सोते हैं? हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान
  2. New Aadhaar App: अब आधार कॉपी देने का झंझट खत्म! नए ऐप में ऑफलाइन वैरिफिकेशन, फेस अनलॉक जैसे धांसू फीचर्स
  3. बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन खरीदते हुए ध्यान में रखें ये 10 बातें
  4. Royal Enfield ने भारत में पेश की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea S6
  5. Instagram Reels पर नहीं लग रहे 3 से ज्यादा Hashtags, नए क्रिएटर्स पर गिरेगी गाज?
  6. फोन चोरी का अजब ट्रेंड - iPhone है पहली पसंद, Samsung देखकर लौटा दिया मोबाइल!
  7. BGMI 4.1: सड़कों पर दौड़ते लूट ट्रक से लेकर हथियारों की बढ़ी हुई पावर तक, नए अपडेट में हुए ये बदलाव
  8. मोबाइल से निकला नाचता हुआ कैमरा! Honor Robot Phone के हैंड्स-ऑन फोटो वायरल, देखें
  9. Bitcoin में भारी गिरावट, प्राइस 83,000 डॉलर से नीचे 
  10. Google Chrome का ये वर्जन खतरे में! भारत की एजेंसी ने जारी किया अलर्ट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.