अमेरिकी तकनीकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को विजुअल स्टूडियो 2017 को लॉन्च किया, जो डेवलपर के लिए किसी भी प्लेटफार्म के लिए किसी भी तरह के एप्लिकेशन के विकास के लिए नई क्षमताएं प्रदान करेगा। माइक्रोसॉफ्ट विजुअल स्टूडियो 2017 एक इंटेग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरोनमेंट (आईडीआई) है, जो डेवलपर के करीब हर भाषा में हर तरह के प्लेटफार्म के लिए हर तरह के ऐप विकसित करने के लिए समर्थन मुहैया कराता है।
इससे पिछले वर्ज़न वाले विजुअल स्टूडियो के 2015 में जारी होने के बाद से 2.11 करोड़ बार से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया।
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के महाप्रबंधक (डीएक्स, डेवलपर एक्सपीरिएंस) नरेंद्र भंडारी ने बताया, "विज़ुअल स्टूडियो 2017 बेहतरीन क्लाउड और मोबाइल डेवलपमेंट का अनुभव प्रदान करता है तथा यह डेवलपर की क्षमता और उत्पादकता को बढ़ाता है।"
विजुअल स्टूडियो 2017 के साथ 'सामारिन' आता है जो डेवलपर के लिए एंड्रायड, आईओएस और विंडोज़ प्लेटफार्म के लिए तेजी से मोबाइल ऐप बनाने में मदद करता है।
डेवलपर्स विज़ुअल स्टूडियो में मोबाइल ऐप डेवलप करने के लिए इसमें अपाचे कोरडोवा या विजुअल सीप्लसप्लस क्रॉस प्लेटफार्म लाइब्रेरी डिपार्टमेंट में किसी को भी चुन सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।