मेड-इन-इंडिया Koo App अब असमी भाषा में भी, मुख्यमंत्री ने असमी में शेयर किया पहला संदेश

koo App की शुरुआत मार्च 2020 में Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka (Who Made Koo App) द्वारा की गई थी। हालांकि अब दिग्गज भारतीय नेताओं और बड़े मंत्रालयों द्वारा इसके प्रचार करने के बाद Koo को लोग जान रहे हैं।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 16 जून 2021 17:21 IST
ख़ास बातें
  • असम के मुख्यमंत्री ने असमी भाषा में भेजा पहला Koo संदेश
  • कू ऐप की शुरुआत साल 2020 में हुई थी
  • कई भाषाओं में उपलब्ध है मेड-इन-इंडिया Koo App
मेड-इन-इंडिया माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Koo App को अब असमी भाषा में भी लॉन्च कर दिया गया है। बुधवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने असमी भाषा में कू ऐप पर अपना पहला संदेश साझा किया। बता दें, मेड-इन-इंडिया Koo App को भारतीय डेवलपर अपरामेय राधाकृष्ण ने अपनी टीम के साथ मिलकर बनाया है, जो ट्विटर (Twitter) का भारतीय विकल्प है। इस ऐप को आत्मनिर्भर भारत कैंपेन का सपोर्ट मिल रहा है। कई बड़े नेता और लोकप्रिय हस्तियां इस ऐप को प्रमोट कर रही हैं।

वहीं, अब इस भाषा को भारतीय क्षेत्र भाषाओं में भी लाने की तैयारी की जा रही है, जिसकी शुरुआत असमी भाषा से हुई है। बुधवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने असमी भाषा में कू ऐप पर अपना पहला संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि Koo App को असमी भाषा में लॉन्च किया गया है। यह ऐप असम के लोगों को अपनी मातृभाषा में अपने विचार प्रस्तुत करने में मदद करेगा।" उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं कू ऐप पर लोगों के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं। मैं यहां अपनी राय, घोषणाएं और कई अन्य जानकारियां कू के जरिए प्रस्तुत करूंगा। मैं कू ऐप को उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।''

इस संबंध में कू ऐप के को-फाउंडर और सीईओ अपरामेय राधाकृष्ण ने कहा कि वह इस प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री जी को देखकर काफी खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि यह प्लेटफॉर्म असम के अन्य लोगों को भी उतना ही पसंद आएगा और वह कू पर असमी भाषा में एक-दूसरे से अपने विचार साझा करेंगे।

उन्होंने आगे कहा, "असम 30 मिलियन से अधिक की आबादी वाला एक बड़ा राज्य है और यहां के लोगों का अपनी भाषा के प्रति अलग ही अपनापन है। कू उन कुछ ही प्लेटफॉर्म्स में से एक होगा जहां वे एक-दूसरे से जुड़ सकेंगे, असमी में विचारों का आदान-प्रदान कर सकेंगे और नए दोस्त भी बना पाएंगे।"

आपको बता दें, कू ऐप (What is koo App) नया नहीं है। इसकी शुरुआत मार्च 2020 में Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka (Who Made Koo App) द्वारा की गई थी। हालांकि अब दिग्गज भारतीय नेताओं और बड़े मंत्रालयों द्वारा इसके प्रचार करने के बाद Koo को लोग जान रहे हैं। ऐप को भारतीय तड़का देने के लिए इसमें हिंदी के साथ-साथ, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, कन्नड, तमिल, मलयाली, मराठी, पंजाबी और उड़िया भाषाओं का सपोर्ट भी शामिल किया गया है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung Galaxy A07 4G vs Lava Bold N1 5G vs Tecno Pop 9 5G: 10 हजार से कम में कौन है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. FASTag अकाउंट का सिक्योरिटी डिपॉजिट चाहिए रिफंड तो करें ये काम
  2. BSNL की VoWiFi सर्विस पश्चिम, दक्षिण जोन सर्किल में हुई लॉन्च, 4G सर्विस भी हुई मुंबई में शुरू
  3. Portronics Toad Ergo 4: दाम में Rs 899, लेकिन फीचर्स में लोडेड! एक साथ 3 डिवाइस से हो सकता है कनेक्ट
  4. Amazon दिवाली सेल में 65 हजार तक डिस्काउंट, 47999 रुपये से भी सस्ता iPhone 15, OnePlus 13 की गिरी कीमत
  5. Nokia 800 Tough: 6 साल बाद वापसी कर रहा है Nokia का चट्टान सी मजबूती वाला फीचर फोन!
  6. OnePlus 15 में मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी बैटरी, चार्जिंग कैपेसिटी का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  7. Samsung Galaxy A07 4G vs Lava Bold N1 5G vs Tecno Pop 9 5G: 10 हजार से कम में कौन है बेस्ट
  8. Flipkart सेल में Samsung Galaxy A35 5G पर मिल रहा 13 हजार से भी ज्यादा डिस्काउंट, ऐसे खरीदें
  9. BSNL जल्द लॉन्च करेगी 5G सर्विस, 4G टावर्स होंगे अपग्रेड
  10. Lava Bold N1 Lite जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, 5,000mAh की होगी बैटरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.