JioSaavn के मुताबिक, इस नए प्लान के तहत सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड डाउनलोड्स, ad-free एक्सपीरिएंस और बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
Photo Credit: Jio
JioSaavn के 100 मिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं
भारत के पॉपुलर ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioSaavn ने आज एक नया JioSaavn Pro Plan लॉन्च किया है जिसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये रखी गई है। कंपनी का कहना है कि यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए उपलब्ध रहेगा और यूजर्स को पूरे एक साल के लिए प्रीमियम म्यूजिक स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस देगा। 10 करोड़ से ज्यादा ट्रैक्स और पॉडकास्ट वाले इस प्लेटफॉर्म पर अब लिस्नर्स कम कीमत में एड-फ्री और हाई-क्वालिटी ऑडियो का मजा ले सकेंगे।
JioSaavn के मुताबिक, इस नए प्लान के तहत सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड डाउनलोड्स, ad-free एक्सपीरिएंस और बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यूजर्स हिंदी, इंग्लिश और रीजनल भाषाओं में मौजूद गानों और पॉडकास्ट्स की पूरी लाइब्रेरी एक्सेस कर पाएंगे। प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड हिट्स से लेकर इंडी म्यूजिक, रीजनल फेवरेट्स, भक्ति गीतों और ग्लोबल रिलीज तक का बड़ा कलेक्शन मौजूद है, जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से सुना जा सकता है।
कंपनी का कहना है कि यह इनिशिएटिव उसके बड़े विजन का हिस्सा है, जिसके तहत JioSaavn देशभर में प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस को ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहता है। कंपनी का मानना है कि भारत में म्यूजिक हमेशा से त्योहारों और जश्नों का अहम हिस्सा रहा है और 399 रुपये के इस किफायती प्रीमियम प्लान से यूजर्स उस म्यूजिक का आनंद बिना किसी रुकावट के उठा पाएंगे।
JioSaavn ने बताया कि यह ऑफर उन यूजर्स के लिए वैध है जिन्होंने पिछले 12 महीनों में JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है।
JioSaavn भारत के सबसे बड़े ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है से एक है, जिसके 100 मिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। कंपनी अलग-अलग सब्सक्रिप्शन प्लान्स ऑफर करती है, जिसमें JioSaavn Free (ads के साथ बेसिक एक्सेस), JioSaavn Pro Individual (ad-free, अनलिमिटेड JioTunes, 2X बेहतर क्वालिटी और अनलिमिटेड डाउनलोड सपोर्ट), JioSaavn Pro Students (Pro Individual के समान बेनिफिट्स, लेकिन केवल वैलिड स्टूडेंट्स के लिए) और JioSaavn Pro Lite (Ad-free, अनलिमिटेड डाउनलोड्स) शामिल हैं।
कंपनी प्लेटफॉर्म पर 10 करोड़ से ज्यादा गाने और पॉडकास्ट्स का कलेक्शन मौजूद होने का दावा करती है, जिसमें बॉलीवुड, रीजनल, इंडी और इंटरनेशनल कंटेंट शामिल है।
यह JioSaavn का नया लिमिटेड टाइम ऑफर है, जिसमें यूजर्स सिर्फ 399 रुपये में पूरे एक साल के लिए एड-फ्री लिसनिंग, हाई-क्वालिटी ऑडियो और अनलिमिटेड डाउनलोड्स की सुविधा दी गई है।
JioSaavn ने इसे लिमिटेड पीरियड ऑफर के रूप में पेश किया है, यानी यह सिर्फ कुछ समय के लिए उपलब्ध रहेगा।
यह ऑफर उन यूजर्स के लिए है जिन्होंने पिछले 12 महीनों में JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है।
इस प्लान में एड-फ्री लिसनिंग, अनलिमिटेड डाउनलोड्स, हाई-क्वालिटी ऑडियो और JioSaavn की पूरी म्यूजिक व पॉडकास्ट लाइब्रेरी का एक्सेस मिलता है, जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से सुना जा सकता है।
हां, कंपनी के पास JioSaavn Free, JioSaavn Pro Individual, JioSaavn Pro Students, JioSaavn Pro Lite जैसे अलग-अलग प्लान्स हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन