आपने स्नैपचैट किया क्या? जानें इसके बारे में

आज हम आपको बताएंगे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट से जुड़ी वो सारी बातें, जिनसे आप भी इस ऐप को आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। स्नैपचैट क्या है, इसका इस्तेमाल, मॉकिंग करना, वीडियो बनाना वो सब कुछ जो आप स्नैपचैट के बारे में जानना चाहते हैं।

आपने स्नैपचैट किया क्या? जानें इसके बारे में
विज्ञापन
करीब दो महीने पहले कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने एक वीडियो पोस्ट कर लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर का मजाक बनाया था। इस वीडियो की चारों तरफ खासी आलोचना हुई थी। तन्मय ने इस वीडियो को सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट के जरिए बनाया था। इस वीडियो में उन्होंने लता और सचिन के चेहरे की स्वैपिंग व मॉकिंग कर वीडियो रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर पोस्ट किया। इस विवादित वीडियो के बाद राजनीतिक पार्टियों समेत कई ग्रुप ने तन्मय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। देशभर की मीडिया में ये वीडियो सबसे चर्चित बहस का मुद्दा बन गया और कई चैनलों पर इसे लेकर घंटो बहस छिड़ी रही। लेकिन इस पूरे विवाद में ना केवल तन्मय खासा मशहूर हो गए बल्कि स्नैपचैट ने भी अचानक सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।

इस पूरे विवाद के बीच, तन्मय स्नैपचैट के बारे में ऑनलाइन बताते रहे और इसके बारे में बात करते रहे। भारतीय युवाओं के बीच स्नैपचैट को लेकर इसके बाद खासी दीवानगी देखी गई। कई लोगों ने इस विवाद के समय ही पहली बार स्नैपचैट का नाम सुना तो बहुत सारे लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड कर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। हाल ही में एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, स्नैपचैट को हर रोज करीब 150 मिलियन लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और यह तेजी से लोगों के बीच ट्विटर से ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि स्नैपचैट आखिर है क्या?

आज हम आपको बताएंगे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट से जुड़ी वो सारी बातें, जिनसे आप भी इस ऐप को आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। स्नैपचैट क्या है, इसका इस्तेमाल, मॉकिंग करना, वीडियो बनाना वो सब कुछ जो आप स्नैपचैट के बारे में जानना चाहते हैं।

स्नैपचैट है क्या?
स्नैपचैट एक फन मैसेजिंग ऐप्लिकेशन है जिस पर आप अपनी कहानी, अपनी तस्वीरें दोस्तों व परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं। इस ऐप में आप तस्वीरें और वीडियो ले सकते हैं, उनमें कैप्शन या डूडल जोड़ सकते हैं और इसे किसी दोस्त के साथ साझा कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपनी यादों को स्टोरी (कहानी) के रूप में भी किसी एक दोस्त या सभी के साथ साझा कर सकते हैं। स्नैपचैट पर फ्रेंड्स मैसेज देखने के अलावा अधिकतम 10 सेकेंड के लिए स्नैपचैटस्पीक में 'स्नैप्स' कर सकते हैं और इसके बाद यह गायब हो जाता है।  

स्नैपचैट की शुरुआत 2011 में हुई थी और शुरुआत में इसे किशोरों के लिए बनाए गए ऐप के रूप में जान गया। लेकिन जल्द ही यह दुनियाभर में लोकप्रिय ऐप बन गया।

स्नैपचैट की सबसे बड़ी खासियत में से एक है इसका 'स्टोरीज' फीचर। इस फीचर के जरिए यूज़र अपने पिछले 24 घंटे की कहानी को एक 'रील' के तौर पर पोस्ट कर सकते हैं। इससे वीडियो और तस्वीरें (फिल्टर, फेस स्वैप, इमोजी स्टिकर) के साथ एक 'रील' के तौर पर दिखेंगे। इसका मतलब है कि अगर आप एक पूरे दिन में एक के बाद एक पोस्ट करते हैं तो वो एक स्टोरी के तौर पर एक साथ दिखती है और अगर आप कोई अलग पोस्ट करना चाहते हैं और स्टोरी को 'कंपलीट' नहीं करना चाहते तो बायीं तरफ स्वाइप कर आप अगली स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं। यह स्टोरी 24 घंटे ही लाइव रहती है।

स्नैपचैट पर फेस स्वैप करना और किसी चलते हुए वीडियो में इमोजी जोड़ने जैसे फीचर से यूज़र को शानदार चैट का अनुभव होता है। शायद अपने इन अनोखे फीचर के चलते ही स्नैपचैट के यूज़र बेस में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

स्नैपचैट यूज़र
स्नैपचैट को हर कोई इस्तेमाल करता है। लेकिन इसे खासकर किशोरों और युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। किशोरों के बीच स्नैपचैट बेहद लोकप्रिय हुआ है। इसके मजेदार फिल्टर और फेस स्वैपिंग के चलते यह हर उम्र वर्ग के लोगों को पसंद आ रहा है।

भारत में भी, स्नैपचैटर्स बढ़ रहे हैं और तन्मय भट्ट के वीडियो विवाद के बाद कई लोगों ने पहली बार इस ऐप का नाम सुना और इस्तेमाल किया है। तन्मय ने अपनी वीडियो में स्नैपचैट के सबसे खास फीचर फेस स्वैपिंग का इस्तेमाल किया था और युवाओं व किशोरों को इस फीचर ने अपनी ओर बेहद आकर्षित किया है।

स्नैपचैट की दुनिया में इस्तेमाल होने वाले कुछ खास शब्द

स्नैपचैटर्स: स्नैपचैट यूजर

स्नैप: स्नैपचैट के जरिए ली जाने वाली तस्वीरें और वीडियो (एक स्नैपचैटर को स्नैप भेजा जा सकता है लेकिन इसे सिर्फ
10 सेकेड के लिए ही व्यू किया जा सकता है और उसके बाद यह हमेशा के लिए गायब हो जाता है।)

स्नैपबैक: किसी स्नैप के लिए दिया जाने वाला जवाब

स्टोरी: अपने फॉलोअर के लिए ब्रॉडकास्ट किया जाने वाला स्नैप (स्टोरी देखने वाला यूज़र 24 घंटे के अंदर कितनी भी बार इसे देख सकता है और आप एक दिन के अंदर अपनी स्टोरी में कई अलग-अलग स्नैप पोस्ट कर सकते हैं।

स्कोर्स: आपके द्वारा भेजे और प्राप्त किए गए स्नैप की कुल संख्या

चैट: एक फीचर जिससे आप निजी/सीधे अपने दोस्तों को मैसेज कर सकते हैं

हीयर: एक फीचर जिससे सिर्फ एक डायरेक्ट मैसेज कर आप लाइव वीडियो चैट शुरू कर सकते हैं

स्नैपचैट कैसे करता है काम?
स्नैपचैट को इस्तेमाल करना थोड़ा कठिन है और आप इसे इस्तेमाल करने के दौरान थोड़ा भ्रमित भी हो सकते हैं। लेकिन एक बार आपको स्नैपचैट के इस्तेमाल की आदत हो जाएगी तो यह मजेदार लगेगा।

इस ऐप की मेन स्क्रीन आपका कैमरा व्यू है और इसके चारों तरफ विकल्पों को ढूंढना और अटकना शुरुआत में अजीब लग सकता है। लेकिन थोड़ा सब्र रखें और धीरे-धीरे जानने की कोशिश करें कि आखिर स्नैपचैट काम कैसे करता है।

मुख्य स्क्रीन
सबसे पहले अपने डिवाइस में स्नैपचैट (यह मुफ्त है) डाउनलोड करें और एक अकाउंट व यूज़र आईडी क्रिएट करें। एक बार ऐसा करने के बाद ऐप हमेशा खुला रहेगा और सीधे कैमरा व्यू ही दिखाएगा। कैमरा व्यू ही ऐप का मु्ख्य स्क्रीन है।

ऐप में ऊपर बायीं तरफ कोने पर कैमरे के फ्लैश को टॉगल करने के लिए एक फ्लैश आइकन जबकि दायीं करफ फ्रंट व रियर फेसिंग मोड टॉगल करने के लिए एक कैमरा बटन है। बीच का हिस्सा कैमरा व्यू है।

कैमरा व्यू के नीचे की तरफ एक बड़ा सा गोल कैमरा बटन है जो तस्वीरें व वीडियो (स्नैप) लेने के लिए दिया गया है। कैमरा बटन पर होल्ड कर साउंड के साथ वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है और कैमरा बटन को टैप कर तस्वीर ले सकते हैं।

मेन स्क्रीन के बायें कोने में एक स्वायर आइकन है जिस पर क्लिक करने से पता चलता है कि आपके लिए कितने स्नैप हैं जो पढ़े नहीं गए हैं। इस पर टैप कर, या फिर लेफ्ट से स्वाइप कर स्नैप पढ़ने के साथ-साथ दोस्तों को सर्च व सीधे मैसेज भी कर सकते हैं।

नीचे की तरफ दायें कोने में एक तीन डॉट वाला आइकन देख सकते हैं। इस पर टैप या स्वाइप कर आप स्टोरीज देख सकते हैं और कई पब्लिशर के कंटेट को डिस्कवर कर सकते हैं।

कॉन्टैक्ट एड करना
मेन स्क्रीन पर जानकर नीचे की तरफ स्वाइप करने से या फिर सबसे ऊपर बने स्नैपचैट के लोगो पर टैप करने से एड कॉन्टैक्ट्स का विकल्प दिखेगा। इसके बाद कॉन्टैक्ट स्क्रीन खोलने पर एक सेटिंग एक्सेस के लिए ऊपर की तरफ दायीं तरफ एक गियर आइकन दिेखेगा। लेकिस कॉन्टैक्ट स्क्रीन पर जाकर आप पता कर सकते हैं कि आपको किसने एड किया है और फ्रेंड्स को जोड़ सकते हैं व सभी दोस्तों को ब्राउज़ कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपना स्नैपचैट स्कोर स्नैपचैट लोगो के ठीक नीचे अपने नाम के पास देख सकते हैं। बात करें इस लोगो की, तो इस पर टैप कर आप एक कस्टम आइकन/सेल्फी लगा सकते हैं जो आपके ना के पास दिखेगा।

अगर आप ये सब स्किप करना चाहते हैं तो स्वाइप करें और कॉन्टेक्ट स्क्रीन से एग्जिट हो जाएं।

स्नैप लेना व कस्टमाइज़ करना
मुख्य स्क्रीन पर बड़े कैमरा बटन को टैप कर स्नैप लिया जा सकता है या फिर होल्ड कर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। एक बार तस्वीर या वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद एक कस्टमाइज विकल्पों के साथ एक प्रिव्यू स्क्रीन दिखेगा जिससे आप स्नैप भेज सकते हैं।

प्रिव्यू स्क्रीन पर सबसे ऊपर बायीं तरफ एक X आइकन है जिस पर टैप कर आप मुख्य स्क्रीन पर वापस आ सकते हैं। अगर आप ऊपर दायीं तरफ सबसे अंत में दिए गए कस्टमाइजेशन आइकन (पेंसिल की तरह दिखने वाला) पर क्लिक करते हैं तो आपको एक कलर स्लाइडर दिखेगा। अपनी उंगली से किसी कलक को सेलेक्ट कर प्रिव्यू स्क्रीन पर दिख रहे स्नैप पर कुछ भी ड्रॉ कर सकते हैं। प्रिव्यू स्क्रीन पर कस्टमाइजेशन आइकन के पास बने टेक्स्ट T आइकन को सेलेक्ट कर तस्वीर पर टेक्स्ट भी लिखा जा सकता है।

इसके अलावा तस्वीर को दायें या बांये तरफ स्लाइड कर लोकेशन, करंट टाइम, तापमान के हिसाब से अलग-अलग फिल्टर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसके अलावा आपके स्नैप का रंग भी बदला जा सकता है। इसके लिए तब तक स्वाइप करते रहें जब तक कि आपकी पसंद का रंग ना मिल जाए।

इतना सब करने के बाद आपको स्क्रीन पर नीचे की तरफ बायीं तरफ एक गोल आइकन दिखेगा जिस पर कोई नंबर लिखा है। यह नंबर दिखाता है कि जिसे आप स्नैप भेज रहे हैं वो कितने सेकेंड तक स्नैप को देख सकेगा। इस आइकन पर टैप कर समय को एक सेकेंड से 10 सेकेंड के बीच एडजस्ट किया जा सकता है।

स्नैप लेंथ आइकन के पास में एक यूनिवर्सल डाउनलोड आइकन है। अगर आप इसे सेलेक्ट करते हैं तो वह स्नैप आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाता है। इसके बाद बना आइकन स्टोरीज के लिए है।

स्नैप भेजना
प्रिव्यू स्क्रीन पर नीचे दायीं तरफ नीले तीरे के निशान पर टैप कर आप स्नैप को अपने दोस्त को भेज सकते हैं। इसके बाद एक सेंड टू- स्क्रीन पर आप जिसे भी स्नैप भेजना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट कर सकते हैं। एक बार सेलेक्ट कर दूसरे तीर के निशान पर क्लिक कर स्नैप भेजा जा सकता है।

स्नैपबैक बनाना
जिन स्नैप को आपने नहीं देखा है उनके लिए मेन मेन्यू स्क्रीन पर जाकर नीचे बायीं तरफ बने स्कवायर आइकन को सेलेक्ट करें। इसके बाद आपके द्वारा भेजे गए और आपके लिए आए सभी स्नैप रिप्लाई (स्नैपबैक) की लिस्ट फीड दिख जाएगी। इसमें किसी दोस्त द्वारा भेजे गए स्नैप भी शामिल होते हैं। इनमें से किसी भी स्नैप को सीमित समय तक देख सकते हैं लेकिन याद रखें इसके बाद ये गायब हो जाता है।

इसलिए स्क्रीनशॉट लेने के लिए तैयार रहें, लेकिन आपको स्नैप भेजने वाले यूज़र को आपके द्वारा स्क्रीनशॉट लेने का नोटिफिकेशन मिलेगा। इसके अलावा अगर आपके एक मुफ्त मिलने वाला रीप्ले देख लिया है तो आपको मिलने वाले एक मुफ्त रीप्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप स्नैप पर देर तक होल्ड कर अतिरिक्त व्यू के लिए रीप्ले खरीद सकते हैं। लेकिन आपको अपना रीप्ले तुरंत इस्तेमाल करना होगा।

स्टोरी भेजना
स्नैपचैट में कोई स्टोरी (जो एक स्नैप ही है) 24 घंटे तक ही रहती है और इसे यूज़र अपने सभी फॉलोअर को ब्रॉडकास्ट कर सकता है। प्रिव्यू स्क्रीन पर डाउनलोड आइकन के पास बने स्टोरी आइकन पर टैप करें। याद रखें, अगर आप कोई स्टोरी भेजते हैं तो सामने वाला यूज़र ए दिन में जितनी बार चाहें उसे व्यू कर सकता है। आप भी यह जान सकते हैं कि आपकी स्टोरी किसने देखी है।

सेटिंग में जाकर आप बदल सकते हैं कि आपकी स्टोरी किसने देखी है।

स्टोरी देखना
कैमरा स्क्रीन पर दिए एक तीन लाइन वाले आइकन पर टैप कर आप अपनी स्टोरी व्यू कर सकते हैं।

इसके बाद आपको 'स्टोरीज' स्क्रीन दिखेगी, जिस पर आपके कॉन्टेक्ट की एक लिस्ट और अगर कोई स्टोरी है जो आपने नहीं पढ़ी है उसकी लिस्ट दिख जाएगी। रीसेंट में दिखने वाली सभी स्टोरी को व्यू करने के बाद रीसेंट कैटेगरी अपने आप गायब हो जाएगी। कॉन्टेक्ट लिस्ट को नीचे स्क्रॉल करने पर आप स्टोरी देख सकते हैं।

किसी भी यूज़र जिसके नाम के पास एक कार्टून का प्रतीक दिखता है वो स्नैपचैट पर एक वेरिफाइड और आधिकारिक यूज़र है।

इसी स्क्रीन पर आप सबसे ऊपर दिए डिस्कवर सेक्शन में जाकर स्नैपचैट पर मौजूद कंटेट और ओरिजिनल प्रोग्रामिंग देख सकते हैं। किसी भी पब्लिशर की स्टोरी पर टैप कर आप उनके द्वारा एक्सक्लूसिव तौर पर स्नैपचैट के जरिए ब्रॉडकास्ट किए गए उनके कंटेट को स्ट्रीम कर सकते हैं।

स्कोर देखना
स्नैपचैट पर भेजे और प्राप्त किए गए चैट की संख्या को स्कोर कहते हैं। अपना स्कोर देखने केलिए कैमरा स्क्रीम पर नीचे की तरफ स्वाइप करें। स्नैपचैट के लोगो के नीचे आपके नाम के पास स्कोर दिख जाएगा। इसके अलावा आप अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में किसी दोस्त के नाम पर टैप कर उसका कुल स्कोर भी जान सकते हैं।
 

दोस्तों के साथ चैट करना
स्नैप और स्टोरीज के अलावा आप दोस्तों को मैसेज भी भेज सकते हैं। चैट फीचर एक्सेस करने के लिए कैमरा स्क्रीन पर बायें से दायें स्वाइप करें। किसी दोस्त को मैसेज करने केल लिए कॉन्टेक्ट लिस्ट में जाकर उसदोस्त के नाम पर टैप करें और चैट आइकन सेलेक्ट करें। अगर आप पहले से किसी के साथ चैट कर तुके हैं तो उनका नाम चैट स्क्रीन पर रीसेंट में दिखाएगा। उनके साथ दोबारा चैट करने के लिए बायें से दायें स्वाइप करें।

मैसेज पैन में, आप दोस्त को भेजने के लिए स्नैप ले सकते हैं और अपने डिवाइस की फोटो गैलरी से कोई तस्वीर भी भेज सकते हैं।

हीयर का इस्तेमाल करना
याद रखें, स्नैपचैट के एक सब-फीचर हीयर का इस्तेमाल कर आप दोस्तों के साथ लाइव वीडियो चैट कर सकते हैं। इसके लिए किसी चैट में जाकर कैमरा बटन के पास बने वीडियो चैट के बटन पर टैप करना होगा। अपने दोस्त के साथ लाइव वीडियो व ऑडियो चैट के लिए कैमरे को प्रेस व होल्ड करना होगा।

लेंस अप्लाई करना
जब आप कैमरा स्क्रीनको सेल्फी लेने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने चेहरे पर देर तक होल्ड कर लेंसेंस नाम के नए फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसमं फेसियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर होता है जिससे यह आपके एक्सप्रेशन खराब कर देता है और आपके चेहरे पर कई अलग-अलग इफेक्ट अप्लाई कर देता है। एक बार इसे एक्टिव करने पर आपके चेहरे पर मकड़ी के एक जाल जैसा कवर बन जाता है।

शटर आइकन के पास आपको सात विकल्प दिखेंगे। एक को सेलेक्ट करें और ऑन-स्क्रीन मिलने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Snapchat, Snapchat controversy, Snapchat user, Snaps, tanmay bhatt
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Flipkart पर Big Saving Days Sale से पहले ही मिल रहा iPhone 14, iPhone 12 पर तगड़ा डिस्काउंट
  2. 50 हजार से सस्ते में Samsung Galaxy S23 5G खरीदने का मौका, लिमिटेड पीरियड के लिए तगड़ा डिस्काउंट
  3. BSNL के 4G सब्सक्राइबर्स की संख्या 8 लाख पर पहुंची, 5G नेटवर्क लॉन्च करने की भी तैयारी
  4. भारत में पिछले वित्त वर्ष में हुई 131 अरब UPI ट्रांजैक्शंस, PhonePe की बड़ी हिस्सेदारी 
  5. चीन में जल्द दिखाई देगी उड़ने वाली कार!
  6. HTC U24 सीरीज मॉडल Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट और 12GB रैम के साथ लॉन्च होगा! Geekbench पर हुआ लिस्ट
  7. iPhone 16 में मिलेगा बिल्कुल अलग कैमरा मॉड्यूल, पहले से बड़े साइज में आएंगे Pro मॉडल्स! तस्वीरें हुई लीक
  8. ग्लोबल कार सेल्स में EV की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत, पिछले वर्ष बिके 1.40 करोड़ EV
  9. Apple इस साल लॉन्च करेगी पूरी तरह से 'AI-पावर्ड' डिवाइस! जानें इसमें ऐसा क्या होगा खास?
  10. Mahindra ने लॉन्च की XUV 3XO, 7.49 लाख रुपये का शुरुआती प्राइस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »