गूगल का यह आईओएस ऐप लाइव फोटोज को बना देगा जिफ इमेज

विज्ञापन
नैना गुप्ता, अपडेटेड: 8 जून 2016 14:09 IST
गूगल ने आईओएस यूजर के लिए एक नया ऐप 'मोशन स्टिल्स' पेश किया है। इस ऐप से यूजर लाइव तस्वीरों को जिफ तस्वीर में बदल सकते हैं। लेकिन गूगल ने अपने एंड्रॉयड यूजर के लिए ऐसा कोई ऐप लॉन्च नहीं किया है।

इस ऐप से लाइव तस्वीरों को और बेहतर बनाया जा सकता है। तस्वीरों को आसानी से जिफ में बदलकर शेयर कर सकते हैं। आजकल जिफ तस्वीरों का इस्तेमाल आमतौर पर इंस्टेंट मैसेजिंग के दौरान चैटिंग करते समय और सोशल मीडिया पर शेयरिंग के लिए होता है। मोशन स्टिल्स के जरिए यूजर अपनी सुविधा और जरूरत के मुताबिक जिफ तस्वीर क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा, जिफ तस्वीर को स्टिच कर एक मूवी क्लिप भी इस ऐप से तैयार की जा सकती है।

स्मार्टफोन से ली जाने वाली अधिकतर लाइव तस्वीरें काफी हिलती-डुलती होती हैं। गूगल का दावा है कि मोशन स्टिल्स ऐप एडवांस्ड स्टेबिलाइज़ेशन और रेंडरिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिससे वीडियो को स्मूद कर एक बेहतक जिफ तस्वीर पाई जा सकती है।

लेकिन, गूगल के इस ऐप को लाइव तस्वीरें चाहिए होती हैं और इसीलिए यह सिर्फ आईफोन 6एस, आईफोन 6एस प्लस और आईफोन एसई पर ही काम करेगा। ऐप्पल ने लाइव फोटोज़ फीचर को पिछले साल आईफोन में दिया था और तब से लेकर अब तक यह आईफोन का एक आकर्षक फीचर रहा है।

हालांकि, आईफोन यूजर ऐप स्टोर पर उपलब्ध एनिमेटेड फोटो बनाने वाले थर्ड पार्टी ऐप जैसे लाइवमेकर, फ्यूज, डीएससीओ जैसे कई दूसरे ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। मोशन स्टिल्स ऐप ऑटोमैटिकली ही आईफोन में मौजूद सभी लाइव फोटो को इकट्ठा कर लेता है और इन्हें ऐप में दिखाता है। इसके साथ ही यूजर ओरिजिनल लाइव फोटो और ऐप द्वारा बनाए गए फोटो को देख दोनों में फर्क महसूस कर सकते हैं। ऐप से यूजर जिफ तस्वीर को किसी भी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर भी शेयर कर सकते हैं। हमने फेसबुक मैसेंजर पर ऐसा करके देखा और कामयाब रहे। जो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जिफ तस्वीर सपोर्ट नहीं करते हैं उन पर मोशन स्टिल्स ऐप के जरिए लाइव फोटो को वीडियो क्लिप के तौर पर शेयर किया जा सकता है।
Advertisement

फिलहाल कंपनी ने एंड्रॉयड यूजर के लिए ऐसे किसी ऐप की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन रिसर्च ब्लॉग का दावा है कि फीडबैक के बाद पहले से मौजूद गूगल फोटोज में इस तरह के फीचर को इंटीग्रेट किया जा सकता है। मोशन स्टिल्स ऐप को ऐप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Redmi Note 14 Pro 5G, Amazon पर भारी डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vodafone Idea ने कर दी मौज! Rs 3999 के इस पैक में 'डबल' हो गया डेटा, FREE बेनिफिट भी
  2. WhatsApp में आया एक और काम का फीचर! iOS यूजर्स के लिए ग्रुप चैट की बड़ी परेशानी खत्म
  3. Oppo Reno 15 Pro Mini लॉन्च होगा 200MP कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ! लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक
  4. सस्ते स्मार्टफोन HMD Vibe 2 में होंगे 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स! लॉन्च से पहले खुलासा
  5. 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Redmi Note 14 Pro 5G, Amazon पर भारी डिस्काउंट
  6. Honor Magic V6 में हो सकती है 7,200mAh की बैटरी, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  7. OnePlus 15T में मिल सकती है 7,000mAh से अधिक की बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  8. एस्टरॉयड अलर्ट! नासा ने बताया, 220 फीट बड़े 4 एस्टरॉयड बढ़ रहे पृथ्वी की तरफ
  9. Samsung Galaxy S26 में होगा 320MP कैमरा सपोर्ट वाला चिपसेट, लॉन्च से पहले खुलासा
  10. WhatsApp यूजर्स सावधान! GhostPairing से हैक हो सकता है आपका अकाउंट, ऐसे करें बचाव
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.