गूगल प्ले म्यूज़िक पर गूगल की ऑनलाइन म्यूज़िक स्टोर सर्विस को भारत में लाइव कर दिया गया है। अगर आपको भी ऑनलाइन गाने सुनने और खरीदने का शौक है तो अब आप गूगल प्ले म्यूज़िक पर गाने और एलबम वैध तरीके से खरीद सकते हैं। गूगल इसके साथ ही गूगल प्ले म्यूज़िक सब्सक्रिप्शन भी मुहैया कराता है जिससे यूज़र प्रति महीने कुछ पैसे चुकाकर अनलिमिटेड कितने भा म्यूज़िक ट्रैक स्ट्रीम करने के साथ-साथ सुन सकते हैं। लेकिन फिलहाल भारतीय यूज़र के लिए यह सुविधा लॉन्च नहीं की गई है।
आमतौर पर एक गाना खरीदने के लिए 15 रुपये लगते हैं जबकि एक एलबम के लिए आपके 75 रुपये से 150 रुपये तक चुकाने होंगे। हमने जब इस सर्विस का इस्तेमाल किया तब पाया कि इस सर्विस में अनलिमिटेड कंटेट मौज़ूद है ना कि किसी खास देश या लोकेशन के हिसाब से।
गूगल प्ले म्यूज़िक में मुख्य स्क्रीन पर अलग-अलग सेक्शन में कई सारे म्यूज़िक कलेक्शन मौज़ूद हैं। मुख्य स्क्रीन पर ही टॉप सॉंग्स, नए रिलीज़, टॉप एलबम, बेस्ट ऑफ बॉलीवुड, डेवोशनल एंड स्प्रिचुअल, इंडियन पॉप हिट्स, रिकमंडेड फॉर यू, इंटरनेशनल म्यूज़िक, तमिल, तेलगू, पंजाबी पॉप, गज़ल एंड सूफी, इंडियन क्लासिकल एंड फॉर द किड्स जैसे सेक्शन दिए गए हैं।
गूगल प्ले म्यूज़िक पर गाने खरीदने बिल्कुल गूगल प्ले स्टोर से खरीदारी करने जैसा ही है। इसके लिए चुने गे गाने पर दिए बाय बटन के टैप करना होगा। इसके बाद खरीदारी पूरी करने के लिए कनफर्म कर ऑथेंटिकेट करना होगा। इसके तुरंत बाद गूगल प्ले म्यूज़िक आपको म्यूज़िक ट्रैक सुनने का विकल्प देगा। और फिर आपके नोटिफिकेशन एरिया में एक नोटिफिकेशन भी मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।