गूगल मैप्स एक ऐसा फीचर भी रखता है जो आपको कहीं भी सही समय पर पहुंचाने में मदद करता है।
गूगल मैप्स में एक कमाल का फीचर मिलता है जो यूजर उसके गंतव्य स्थान तक सही समय पर पहुंचाने में मदद करता है।
अगर आप कहीं भी जाते समय गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन समय पर नहीं पहुंच पाते तो शायद ऐप का ये फीचर आपको पता नहीं है। गूगल मैप्स एक ऐसा फीचर भी रखता है जो आपको कहीं भी सही समय पर पहुंचाने में मदद करता है। चाहे वह रोजमर्रा की कोई मंजिल हो गया कहीं ट्रिप पर जाना हो। गूगल मैप्स आपको बताएगा कि आपको किस समय पर निकलना चाहिए और कैसे आप सही समय पर अपनी मंजिल पर पहुंच सकते हैं। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में विस्तार से।
गूगल मैप्स में एक कमाल का फीचर मिलता है जो यूजर उसके गंतव्य स्थान तक सही समय पर पहुंचाने में मदद करता है। इस फीचर को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। बस आपको गूगल मैप्स में जाकर सेटिंग्स में एक टाइम सेट करना होता है, और बाकी सारी टेंशन फिर गूगल मैप्स की। गूगल मैप्स खुद ही उस रास्ते की सारी डिटेल्स निकाल लेता है और पता लगाकर बताता है कि वहां तक जाने में आपको कितना समय लगेगा और कैसे आप उस जगह तक सही समय पर पहुंच सकते हैं। हम यहां पर स्टेप बाय स्टेप आपको इस फीचर को इस्तेमाल करने का आसान तरीका बता रहे हैं।
Google Maps में ऐसे सेट करें टाइमर
इस तरह से आप कहीं भी किसी भी मंजिल पर समय पर पहुंच पाएंगे क्योंकि गूगल मैप्स उस जगह के लिए ट्रैफिक, सबसे कम समय वाला रास्ता, रास्ते पर लगने वाला समय आदि चीजें कैल्कुलेट कर लेता है और तब उसका सबसे सटीक समय आपको बताता है। इसी टाइम पर आप डिपार्चर करते हैं तो बहुत ज्यादा संभावना हो जाती है कि आप अपनी मंजिल पर सही समय पर पहुंचेंगे।
यह फीचर गूगल मैप के डेटा को इस्तेमाल करता है। ये बताता है कि रोजाना उस रास्ते पर ट्रेवल करने में कितना समय लगता है। फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी है जो मीटिंग, ट्रेन या फ्लाइट पकड़ने के लिए सही टाइम पर घर से निकलना चाहते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी