एंड्रॉयड व आईओएस के लिए ढेरों क्रिकेट गेम मौज़ूद हैं लेकिन बहुत कम गेम ऐसे हैं जो वाकई डाउनलोज करने लायक हैं। हमने गूगल प्ले और ऐप स्टोर से खोज कर आपके लिए 5 ऐसे क्रिकेट गेम की सूची तैयार की है जिन्हें खेलने में आपको खूब मजा आएगा। ये गेम खेलने में ना तो आपका वक्त जाया होगा और ना ही आपको ऐसे गेम खेलकर टाइमपास करना पड़ेगा जो क्रिकेट का आनंद नहीं देते। अगर आप क्रिकेट के दीवाने हैं तो आपको अपने आईफोन, आईपैड या एंड्रॉयड डिवाइस पर इन पांच गेम को जरूर खेलना चाहिए।
1) आईसीसी प्रो क्रिकेट 2015इस 'ऑफिशियल' आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप वीडियो गेम, आईसीसी प्रो क्रिकेट 2015 को भारतीय कंपनी इंडियागेम्स ने लॉन्च किया। इंडियागेम्स क्रिकेट गेम बनाने वाली एक अनुभवी कंपनी है। इस गेम में बॉलिंग की एक अनोखी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे आपको स्क्रीन पर बॉल को ट्रेस करना होता है। यह तकनीक इस गेम को खूब मजेदार बनाती है। बैटिंग के लिए यूज़र एक ग्राउंड या एक लोफ्टेड शॉट में से किसी एक का चुनाव करना होता है।
इस गेम को अच्छी तरह से खेलने में थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन यहह मुफ्त गेम बेहद शानदार है। मोशन कैप्चर के इस्तेमाल से असली दिखने वाले ग्राफिक्स क्रिएट किए जाते हैं।
इंडियागेम्स के पास आईसीसी का ऑफिशियल क्रिकेट वर्ल्ड कप लाइसेंस है जिससे यूज़र को 14 टीम के 150 से अधिक खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है। इसका मतलब है कि आप ''एमएस धोबी'' की तरह नहीं बल्कि असली एमएसडी की तरह खेल पाएंगे। क्रिकेट के बड़े फैन को इस गेम को जरूर खेलना चाहिए।
आईसीसी प्रो क्रिकेट 2015
एंड्रॉयड, आईओएस और
पीसी पर खेलने के लिए उपलब्ध है।
2) रियल क्रिकेट 16हालांकि रियल क्रिकेट 16 एक नए गेम की जगह रियर क्रिकेट 14 में थोड़े अपडेट के साथ लॉन्च हुआ गेम लगता है। लेकिन इस गेम में कई सारे नए और मजेदार फ़ीचर जोड़े गए हैं। इन सबमें सबसे खास है जब आपके पास क्रिकेट के ऐतिहासिक क्षणों के समय खुद के वहां मौज़ूद होने का विकल्प मिलना। जैसे शारजांह में में भारत के खिलाफ जावेद मियांदाद का आखिला बॉल पर लगाया गया छक्का या फिर 2003 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में शोएब अख्तर की बॉल पर सचिन तेंदुलकर की बैटिंग।
ये गेम उन लोगों के लिए बेहद अच्छा है जो अभी क्रिकेट गेम में नौसिखिये हैं। इसके अलावा लेटेस्ट अपडेट के साथ ही एड की संख्या भी कम कर दी गई है। यह गेम डाउनलोड कर खेला जा सकता है।
रियल क्रिकेट 16
एंड्रॉयड व
आईओएस पर उपलब्ध है।
3) वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप 2वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियन 2 के डेवलेपर नेक्स्टवेव मल्टीमीडिया का दावा है कि इस गेम को क्रिकेट फैंस ने क्रिकेट फैंस के लिए बनाया है। और काफी हद तक यह दावा सच भी लगता है। हर डॉट बॉल और विकेट के साथ गेंदबाज के कॉन्फिडेंस मीटर में बढ़ोतरी, प्लेयर एट्रिब्यूट सिस्टम और कई शानदार एनिमेशन। ऐसा लगता है कि कंपनी ने इन बारीकियों पर बेहद ही विस्तार से काम किया है।
हालांकि, यह गेम पिछले साल लॉन्च हुआ था। लेकिन अब इसमें कई अपडेट जैसे डीआरएस (डिसीज़न रिव्यू सिस्टम), नए स्टेडियम और कई दूसरे कंट्रोल विकल्प शामिल हैं। 40 से ज्यादा इन गेम कैमरा एंगल, चार टूर्नामेंट और चैलेंज पूरा करने केलिए दोस्तों के साथ ग्रुप बनाने जैसे फ़ीचर हैं जो इसे हमारी सूची में शामिल एक संपूण गेम बनाते हैं।
वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप 2
एंड्रॉयड व
आईओएस पर उपलब्ध है
4) रोहित क्रिकेट चैंपियनशिपहमारी सूची में सबसे नए गेम में शामिल हुआ है रोहित क्रिकेट चैंपियनशिप। जैसा कि नाम से ज़ाहिर होता है यह भारत के रोहित शर्मा पर बना एक लाइसेंसी क्रिकेट गेम है। इसमें गेमप्ले की कमी है और हमारी सूची में शामिल दूसरे गेम की तरह ही बॉलिंग, टीम मैनेजमेंट जैसे विकल्प हैं। यह काफी हद तक रियर क्रिकेट गेम की तरह है। हालांकि, इसे आसानी से कंट्रोल करना ही इस गेम की सबसे बड़ी खासियत है।
इस गेम को खेलने के लिए आपको ड्रैग करने, होल्ड और गेस्चर रिलीज़ कर बैटिंग करना होता है। गेम को थोड़ा सा कठिन बनाने के लिए आपको चैलेंज की जरूरत पड़ती है। अगर आप क्रिकेट के रोमांच के लिए एक ऐसे गेम की तलाश में हैं जो आसान और फटाफट खेला जा सके तो रोहित क्रिकेट चैंपियनशिप आपके लिए ही है।
रोहित क्रिकेट चैंपियनशिप
एंड्रॉयड पर उपलब्ध है।
5) क्रिकेट रॉकस्टारहालांकि इस गेम से आप असल में क्रिकेट नहीं खेलते हैं। लेकिन क्रिक्रेट रॉकस्टार सबसे मजेदार क्रिकेट थीम आधारित गेम में शामिल है। यह क्रिकेट थीम पर आधारित मैच-3 पज़ल गेम है जहां आप एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं जिसे मैच जीतने के लिए बड़ा स्कोर बनाना होता है।
इसके अलावा अधिकतर थीम गेम की तरह ही आपको एक तरह और कलर की बॉल को कनेक्ट करना होगा। कनेक्ट की गई बॉल की चेन जितनी लंबी होगी उतने ज्यादा रन आप स्कोर कर पाएंगे। और जब आप एक जरुरत या उससे ज्यादा के रन बना लेंगे तो आप अगले लेवल पर पहुंच जाएंगे।
क्रिकेट रॉकस्टार
एंड्रॉयड पर उपलब्ध है।
आप कमेंट कर हमें बता सकते हैं कि आपको इनमें से कौन सा गेम पसंद आया? इसके अलावा अगर हमने इस सूची में कोई ऐसा गेम शामिल नहीं किया है जो आपको पसंद है आप उसके बारे में भी कमेंट कर हमें बता सकते हैं।