स्नैपडील को टक्कर देने की एक और कोशिश के चलते फेसबुक ने मैसेंजर डे नाम से एक नया फ़ीचर लॉन्च कर दिया है। फेसबुक मैसेंजर डे में स्नैपचैट स्टोरी की तरह तस्वीरें और वीडियो एक साथ एक स्टोरी (कहानी) को बयां करती दिखेंगी। लेकिन एक दिन बाद ही ये तस्वीरें व वीडियो गायब हो जाएंगी।
टेकक्रंच ने मैसेंजर डे के बारे में
रिपोर्ट देते हुए लिखा कि फेसबुक ने स्नैपचैट के स्टोरी फ़ीचर की तरह मैसेंजर डे लॉन्च किया है। फेसबुक का यह फ़ीचर अभी पोलैंड में उपलब्ध है। इसके अलावा फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बताया कि, ''हम जानते हैं कि लोग अपने परिवार व दोस्तों के साथ हर दिन को यादगार बनाने वाले लम्हों की तस्वीरें साझा करते हैं। अभई पोलैंड में हम कुछ लोगों पर एक टेस्ट कर रहे हैं। इस समय हम इससे ज्यादा और कुछ नहीं बता सकते।'' हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यह फ़ीचर पोलैंड से बाहर कब उपलब्ध होगा।
मैसेंजर डे फेसबुक मैसेंजर में कनवर्सेशन लिस्ट के ऊपर दिखता है। यूज़न किसी तस्वीर या वीडियो को साझा करने से पहले उनमें एनिमेटेड टेक्स्ट और ग्राफिक जोड़ सकते हैं।
इससे पहले अगस्त में फेसबुक ने ऐलान किया था कि वह एमएसक्यूआरडी स्टाइल फिल्टर और मास्क की टेस्टिंग कर रही है। इनका इस्तेमाल लाइव वीडियो, सेल्फी और दूसरे फोटो कंटेट के लिए किया जाएगा।
इससे पहले इसी महीने फेसबुक ने स्नैपचैट स्टोर फ़ीचर की तरह इंस्टाग्राम स्टोरी की शुरुआत की थी। स्नैपचैट स्टोरी की तरह ही इंस्टाग्राम स्टोरी से यूज़र एक सिंगल वीडियो में कई सारी तस्वीरें और वीडियो अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।