Facebook Messenger को जल्द मिल सकता है ऑटो स्टेटस फीचर

Facebook Messenger पर यह आगामी फीचर आपकी लोकेशन, एक्सेलेरोमीटर और बैटरी लाइफ का इस्तेमाल करेगा और यह निर्धारित करेगा कि आप क्या कर रहे हैं और इसे आपके द्वारा चुने गए अन्य यूज़र्स के साथ साझा करेगा।

विज्ञापन
Darab Mansoor Ali, अपडेटेड: 1 अप्रैल 2020 10:04 IST
ख़ास बातें
  • इस फीचर को Instagram की Threads ऐप में देखा जा चुका है
  • नए फीचर में Facebook Messenger अपने आप सेट करेगा यूज़र का स्टेटस
  • यूज़र के फोन की बैटरी लाइफ, एक्सेलेरोमीटर, लोकेशन का करेगा इस्तेमाल

इस फीचर को 2018 में लॉन्च हो चुकी Instagram की Threads ऐप में देखा जा चुका है

Facebook Messenger में जल्द ही एक नया फीचर जोड़ा जा सकता है, जो आपके करीबी दोस्तों को बताएगी कि आप क्या कर रहे हैं। एक यूज़र ने फेसबुक को Instagram के Threads ऐप के ऑटो स्टेटस विकल्प से मेल खाते वर्ज़न पर काम करते हुए स्पॉट किया है। बता दें कि इस फीचर में व्यक्ति अपनी प्रोफाइल पर इमोजी का इस्तेमाल करक यह दर्शा सकता है कि वह क्या कर रहा है या किस मूड में है। इस फीचर में यूज़र यह भी चुन सकता है कि उसका स्टेटस कौन देख सकता है।

TechCrunch की एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक मैसेंजर पर यह फीचर आपकी लोकेशन, एक्सेलेरोमीटर और बैटरी लाइफ का इस्तेमाल करेगा और यह निर्धारित करेगा कि आप क्या कर रहे हैं और इसे आपके द्वारा चुने गए अन्य यूज़र्स के साथ साझा करेगा। हालांकि सटीक निर्देशांक साझा करने के बजाय, यह उस गतिविधि की जानकारी देने के लिए आपके प्रोफाइल आइकन पर एक इमोजी को ओवरले करेगा जिसमें कोई व्यक्ति शामिल है। इस फीचर की पुष्टि फेसबुक के ईएमईए संचार प्रबंधक Alexandru Voica पहले से कर चुके हैं। उन्होंने यह बताया था कि यह फीचर फिलहाल आंतरिक परिक्षण पर है और इसे टेस्ट करने के लिए रिलीज़ नहीं किया गया है।
 

ऑटो स्टेटस फीचर को सबसे पहले इंस्टाग्राम के थ्रेड्स ऐप पर देखा गया था, जो फेसबुक के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म का ऐप है और केवल करीबी दोस्तों के लिए हैं। इस ऐप को अक्टूबर 2019 में लॉन्च किया गया था। इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर ऑटो स्टेटस फीचर यूज़र्स के करीबी दोस्तों को यह बताता है कि वह क्या कर रहे हैं। यह ऐप यूज़र्स को उनके दोस्तों को उनकी लोकेशन, मौसम, बैटरी की स्थिति आदि स्टेटस साझा करने का विकल्प देता है, भले ही वह इस ऐप को चला नहीं रहे हों। ऑटो स्टेटस केवल दोस्तों की एक विशिष्ट सूची के लिए दिखाई देता है और कोई भी किसी भी समय इसे बदल सकता है, जिस तरह Instagram की क्लोज फ्रेंड्स लिस्ट विकल्प काम करता है। 

एक यूज़र या तो खुद से एक ऑटो स्टेटस को चुन सकता है या इंस्टाग्राम को इमोजी चुनने के लिए डेटा सिग्नल का इस्तेमाल करने की अनुमती दे सकता है। इंस्टाग्राम आपके सटीक स्थान का पता लगाएगा, जैसे कि आप घर में हैं या ऑफिस, कैफे, बार जैसे स्थानों में हैं और इस हिसाब से आपका स्टेटस खुद सेट करेगा। यदि आप बाइक चला रहे हैं या ड्राइविंग कर रहे हैं तो आपके फोन के एक्सेलेरोमीटर के जरिए यह पता लगाया जाता है और आपके स्टेटस को सेट कर दिया जाता है। इसी तरह आपके फोन की बैटरी यह दिखा सकती है कि आपकी बैटरी कम है या आप इस समय अपना फोन चार्ज कर रहे हैं। इन्हीं सब का पता लगा कर ऐप आपके प्रोफाइल के ऊपर एक छोटी इमोजी सेट कर देता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  2. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  3. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  4. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  5. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  6. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  7. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  8. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  9. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  10. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.