फेसबुक मोबाइल वेब यूज़र को मैसेंजर डाउनलोड करने के लिए कर रहा है मजबूर

विज्ञापन
केतन प्रताप, अपडेटेड: 6 जून 2016 19:25 IST
फेसबुक ने 2014 में अपने स्मार्टफोन यूज़र को मैसेज भेजने और पाने के लिए अलग से मैसेंजर ऐप डाउनलोड करने के लिए दबाव डाला था। इसके लिए कंपनी ने फेसबुक ऐप में मैसेजिंग को डिसेबल कर दिया था। अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अपने मोबाइल वेब ऐप में भी मैसेजिंग को बंद करके यूज़र पर मैसेंजर ऐप डाउनलोड करने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया है।

दुनियाभर के कई यूज़र शिकायत कर रहे हैं कि वे जब भी फेसबुक मोबाइल वेब ऐप पर मैसेज जांचने की कोशिश करते हैं तो एक मैसेज पॉप अप करता है। इसमें लिखा होता है, "योर कनवरसेशन आर मूविंग टू मैसेंजर।"

इस मैसेज को यूज़र को समझाने के लिए पूरा ब्योरा भी दिया गया है। इसमें लिखा है, "जल्द ही आप अपने मैसेज सिर्फ मैसेंजर में देख पाएंगे।'' कुछ यूज़र का कहना है कि यहां "soon" से फेसबुक का मतलब है अभी। क्योंकि नोटिफिकेशन डिसमिस करने के बाद भी अगर वे किसी मैसेज को खोलने की कोशिश करते हैं तो मोबाइल वेब इटंरफेस उन्हें अपने आप मैसेंजर की गूगल प्ले लिस्टिंग को खोल देता है। गौर करने वाली बात है कि ऐसा फिलहाल एंड्रॉयड यूज़र के साथ हो रहा है।

फेसबुक के एक अधिकारी ने टेक्नोलॉजी वेबसाइट टेकक्रंच को बताया कि कंपनी की कोशिश मैसेजिंग के सबसे बेहतरीन अनुभव मुहैया कराने की है।

इतना तो साफ है कि फेसबुक इसी बहाने मैसेंजर ऐप इस्तेमाल करने वाले यूज़र की संख्या बढ़ाना चाहती है। इसका मतलब है कि जो यूज़र अब तक आधिकारिक फेसबुक ऐप से बचने के लिए मोबाइल वेब इंटरफेस का इस्तेमाल करते रहे हैं, उनके पास अलग से मैसेंजर ऐप डाउनलोड करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा।
Advertisement

याद दिला दें कि फेसबुक ने अप्रैल महीने में उसके मैसेंजर वॉयस कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप को दुनिया भर में 900 मिलियन यूज़र द्वारा इस्तेमाल किए जाने की जानकारी दी थी। अगर कंपनी की नई रणनीति के कारण यूज़र मैसेजिंग ऐप इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं तो आने वाले दिनों में मैसेंजर ऐप इस्तेमाल करने वाले यूज़र की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Netflix वाला झटका अब YouTube पर! ये नियम तोड़ा तो एक्सेस बंद!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung की ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, 9.96 इंच हो सकता है अनफोल्डेड डिस्प्ले
  2. टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बिड नहीं दे सकेंगी क्रिप्टो, रियल मनी गेमिंग फर्में, BCCI ने दी जानकारी
  3. Netflix वाला झटका अब YouTube पर! ये नियम तोड़ा तो एक्सेस बंद!
  4. Elon Musk की टेस्ला को भारत में मिला ठंडा रिस्पॉन्स, लॉन्च के बाद से सिर्फ 600 EV के मिले ऑर्डर
  5. OnePlus 15 में हो सकता है कंपनी का प्रॉपराइटरी कैमरा
  6. Pixel 10a खरीदने का इंतजार? नहीं मिलेंगे लेटेस्ट प्रोसेसर और ये जरूरी फीचर्स!
  7. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: इन स्मार्टफोन, लैपटॉप, गैजेट्स को डाल लें विशलिस्ट में, मिलेगा भारी डिस्काउंट!
  8. Realme का 10,000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
  9. 2.5 अरब यूजर्स का डेटा ‘खतरे’ में? Google ने इस दावे पर बताया सच!
  10. IT हब बेंगलुरु में खुला Apple का पहला स्टोर, अगले सप्ताह लॉन्च होगी नई आईफोन सीरीज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.