Redmi Note 9T को EUR 229 (लगभग. 20,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 269 (लगभग 24,100 रुपये) है। इन दोनों वेरिएंट को नाइटफॉल ब्लैक, डेब्रेक पर्पल कलर ऑप्शन में यूरोप में आज 11 जनवरी से खरीदा जा सकता है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 64जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज Redmi Note 9T को EUR 199 (लगभग 7,900 रुपये) और EUR 249 (लगभग 22,400 रुपये) कीमत में पेश किया जा रहा है।
वहीं Redmi 9T को EUR 159 (लगभग 14,300 रुपये) में पेश किया गया है। यह कीमत 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। इसके अलावा 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को EUR 189 (लगभग 17,000 रुपये), 6GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन को EUR 199 (लगभग 17,900 रुपये) में पेश किया गया है। फोन को कार्बन ग्रे, ट्टिलाइट ब्लू, सनराइज ओरेंज और ओशियल ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। यह फोन बिक्री के लिए अवेलेबल हो गए हैं।
Redmi Note 9T ड्यूल सिम के साथ आता है। फोन में Android 10 के साथ MIUI 12 दिया गया है। फोन में 6.53 इंच फुल एचडी + (1,080x2,340 pixels) डिस्प्ले है। फोन में 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो और होल पंच डिजाइन है। कंपनी ने फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 800U SoC के साथ LPDDR4X RAM है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Xiaomi ने Redmi Note 9T में 64जीबी स्टोरेज और 128GB स्टोरेज UFS 2.2 तक का ऑप्शन दिया है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256जीबी स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटुथ, GPS/ A-GPS, इंफ्रारेड (IR) ब्लास्टर, NFC, USB Type-C, और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर हैं। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। कंपनी ने फोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया है।
Redmi 9T में एंड्रॉइड 10 बेस्ड MIUI 12 है। फोन में 6.53-inch full-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल्स) डिस्प्ले है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और इसे वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ पेश किया गया है। फोन में ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC है जो 4GB और 6GB LPDDR4X RAM के साथ पेयर्ड है।
Redmi 9T में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। फोन में प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जो f/1.79 लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर है जो अल्ट्रा वाइड एंगल f/2.2 लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर f/2.2 लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Redmi 9T में 64GB UFS 2.1 और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS/ A-GPS, FM radio, IR blaster, NFC, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। Redmi 9T में 6,000mAh बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग फीचर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन