Meta के AI प्लेटफॉर्म उपयोग करने वालों के लिए बड़ी खबर आई है।
इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स का अनुभव बदल जाएगा।
Photo Credit: Unsplash/ Brett Jordan
Meta के AI प्लेटफॉर्म उपयोग करने वालों के लिए बड़ी खबर आई है। दरअसल कंपनी अपने जनरेटिव AI टूल्स के साथ होने वाली यूजर्स की बातचीत और एक्टिविटी का इस्तेमाल करेगी। इसके जरिए कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स पर कंटेंट और विज्ञापन को पर्सनलाइज करेगी। मेटा प्लेटफॉर्म्स 16 दिसंबर से यह कदम उठाने जा रहा है। मेटा ने कहा कि यूजर्स को 7 अक्टूबर से बदलावों के बारे में जानकारी दी जाएगी। हालांकि, यूजर्स के पास ऑप्ट-आउट करने का ऑप्शन नहीं होगा, लेकिन यह अपडेट सिर्फ मेटा एआई का उपयोग करने वालों पर लागू होता है। आइए Meta के इस कदम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मेटा ने कहा कि उसके एआई टूल्स के साथ यूजर्स की बातचीत को मौजूदा डाटा में शामिल किया जाएगा, जिसमें वॉयस कंवर्सेशन, टेक्स्ट चैट, लाइक और फॉलो आदि शामिल हैं। इनका उपयोग फेसबुक और इंस्टाग्राम रील्स और विज्ञापन समेत कंटेंट और ऐड के लिए बेहतर सुझाव तैयार करने के लिए किया जाएगा। उदाहरण के लिए अगर कोई यूजर Meta AI के साथ स्विमिंग के बारे में बात करता है तो उसे बाद में स्विमिंग ग्रुप, दोस्तों के स्विमिंग अपडेट या स्विमिंग गैजेट्स जैसे ग्लासेज, शॉर्ट्स, कैप आदि के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं।
मेटा की प्राइवेसी पॉलिसी मैनेजर क्रिस्टी हैरिस ने कहा कि "लोगों की बातचीत बस उस इनपुट का एक और हिस्सा होगी जो फीड और विज्ञापन को ज्यादा पर्सनलाइज करने में मदद करेगी। हम अभी भी इस तरह के पहले ऑफर को तैयार करने की प्रक्रिया में हैं जहां इस डाटा का उपयोग करेंगे।"
हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि जब यूजर्स Meta AI के साथ अपने धार्मिक विचारों, यौन विचारों, राजनीतिक विचारों, हेल्थ, जाति या नस्ल जैसे बेहद संवेदनशील मुद्दों पर बातचीत करेंगे, तो उनका उपयोग उन्हें कोई विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाएगा। कंपनी 16 दिसंबर से अधिकतर क्षेत्रों में यह रोलआउट करेगी और समय के साथ इसका विस्तार होगा। हालांकि, यूके, यूरोपीय संघ और साउथ कोरिया यह नहीं आएगा। Meta AI के अब 1 बिलियन से ज्यादा मासिक एक्टिव यूजर्स हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी