YouTube New AI tool : यूट्यूब (Youtube) की पॉपुलैरिटी हाल के कुछ साल में रिकॉर्ड बढ़ी है। करोड़ों की तादात में कंटेंट क्रिएटर्स इस प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं। सब्सक्राइबर्स और व्यूज के दम पर वह यूट्यूब से अच्छी कमाई भी करते हैं। हालांकि यह मेहनत का काम है और यूट्यूबर्स को कई साल लग जाते हैं मुकाम तक पहुंचने में। सोचिए कि अगर इतनी आगे तक पहुंचने के बाद किसी यूट्यूबर का अकाउंट हैक हो जाए। उसके चैनल का नाम कोई बदल दे। वह अपने पासवर्ड तक पहुंच को खो दे और दोबारा अकाउंट हासिल ना कर पाए, तो क्या होगा? यह परेशानी भारत समेत दुनियाभर के यूट्यूबर्स के सामने आ रही है। गूगल ने इस परेशानी का हल एक एआई-पावर्ड टूल के रूप में पेश किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल ने नया AI-पावर्ड टूल पेश किया है। यह टूल क्रिएटर्स को उनके हैक किए गए YouTube अकाउंट को जल्द हासिल करने में मदद कर सकता है।
कैसे काम करता है नया यूट्यूब AI टूल
रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर यूजर को लगता है कि उसका अकाउंट हैक हो गया है, तो वह YouTube हेल्प सेंटर के जरिए नए टूल का इस्तेमाल कर सकता है। टूल को यूजर-फ्रेंडली बनाया गया है। कहा जा रहा है कि यह अकाउंट रिकवरी में मदद करेगा।
एंड्रॉयड पुलिस की
रिपोर्ट के अनुसार, गूगल का नया एआई-बेस्ड चैटबॉट असिस्टेंट यूट्यूबर्स को गाइड करता है, जिससे वह अपने अकाउंट को दोबारा से एक्सेस कर पाते हैं।
फिलहाल यह टूल अंग्रेजी में उपलब्ध है और हेल्प सेंटर से एक्सेस किया जा सकता है। गूगल के मुताबिक फिलहाल टूल को चुनिंदा क्रिएटर्स के लिए लाया गया है। बाद में यह सभी के लिए आ जाएगा।
यूट्यूब अकाउंट हैक होने पर क्या करें
क्योंकि अभी यह एआई टूल सभी क्रिएटर्स के लिए नहीं आया है, ऐसे में अगर आपका अकाउंट हैक हो गया है तो आप यूट्यूब सपोर्ट टीम से सोशल मीडिया के जरिए मदद ले सकते हैं। एक्स पर @TeamYouTube को मैसेज भेजकर अपनी परेशानी बता सकते हैं।