AI और ChatGPT की चर्चा हर जगह हो रही है, लेकिन अब इससे संबंधित एक अनोखा मामला सामने आया है
ChatGPT बहुत लोकप्रिय होता जा रहा है।
Photo Credit: Unsplash/Solen Feyissa
AI और ChatGPT की चर्चा हर जगह हो रही है, लेकिन अब इससे संबंधित एक अनोखा मामला सामने आया है। हाल ही में एक महिला ने X पर एक इमोशनल पोस्ट साझा की है कि कैसे OpenAI के ChatGPT ने उनकी मां की जान बचाने में मदद की। पोस्ट के अनुसार, श्रेया की मां को 1 साल से भी ज्यादा समय से खांसी हो रही थी। बहुत से डॉक्टरों को दिखाया, एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेद समेत कई तरह के इलाज करवाए,लेकिन कोई आराम नहीं मिला। डॉक्टरों ने चेतावनी दी थी कि अगर स्थिति में अगले 6 महीने तक सुधार नहीं होता है तो यह जानलेवा हो सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
जब कहीं से कोई आराम नहीं मिला तो महिला ने ChatGPT की मदद ली और बॉट को अपनी मां के लक्षणों के बारे में बताया। चैटबॉट ने संभावित कारणों की एक लिस्ट दी। जिसमें से उसे पता चला कि उसकी मां की ब्लड प्रेशर की दवा चल रही है और उसका संभावित दुष्प्रभाव हो सकता है। फिर महिला ने अपने डॉक्टर को इसकी जानकारी दी और दवा में बदलाव हुआ, जिसके बाद उसकी मां की हालत में सुधार होने लगा। महिला ने अपनी मां की जान बचाने का क्रेडिट ChatGPT को दिया और अपनी मां की बीमारी का कारण जानने में चैटबॉट की भूमिका को अहम बताया।
श्रेया ने X पर लिखा कि "मैं बहुत डर गई थी। मैंने हताश होकर ChatGPT को सब कुछ बताया। ChatGPT ने मुझे इसके कई कारण बताए, एक तो ब्लड प्रेशर की दवा थी, जिसके बारे में हमनें कभी नहीं सोचा था। तो मैंने कहा कि "वह ब्लड प्रेशर की दवा ले रही है।" ChatGPT ने जवाब दिया: "क्या वह इस इंग्रीडेंट वाली ब्लड प्रेशर की दवा ले रही है?" हां, वह ले रही थी। ChatGPT ने सुझाव दिया कि शायद यही वजह हो सकती है। फिर हमने एक डॉक्टर को बताया। उन्होंने तुरंत इसकी पुष्टि करते हुए दवा में बदलाव किया। अब मेरी मां ठीक हो रही है। कुछ भी बढ़ा चढ़ा कर नहीं, लेकिन ChatGPT ने उनकी जान बचाई है।"
इसके बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज दी। कुछ लोगों ने श्रेया की मां की जान बचाने में ChatGPT की भूमिका की सराहना की। कुछ ने डॉक्टरों की आलोचना की, उनका मानना था कि उन्हें बीमारी पता लगाने के लिए ज्यादा गहराई से काम करना चाहिए था। कुछ यूजर्स ने मजाक में यह भी कहा कि ChatGPT की ये खूबी डॉक्टरों की नौकरी छीन सकती हैं।
एक यूजर ने लिखा कि "अद्भुत, इसका मतलब है कि भविष्य में AI के चलते डॉक्टर बेरोजगार हो सकते हैं। डॉक्टरों के कुछ काम जैसे बीमारी की पहचान आदि AI द्वारा बेहतर तरीके से की जा सकती है।"
एक अन्य ने कमेंट किया कि "मुझे बहुत खुशी है कि आपकी मां अब बेहतर हो रही हैं। लेकिन सच कहूं तो यह मेडिकल सर्विस में एक बड़ी दिक्कत को भी दर्शाता है। डॉक्टरों को यह भी चेक करना चाहिए था कि क्या खांसी उनकी ब्लड प्रेशर की दवा की वजह से थी जो कि एक सामान्य दुष्प्रभाव है। हैरान करने वाली बात यह नहीं है कि ChatGPT ने इसका पता लगा लिया, बल्कि यह है कि इतने सारे डॉक्टर एक ऐसी चीज नजरअंदाज करते रहे जो कि बेसिक थी।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी