ChatGPT Ghibli फीचर ने मचाई धूम, महज 1 घंटे में जुड़े 1 करोड़ नए यूजर्स!

ChatGPT Ghibli फीचर यूजर्स को AI के जरिए ऐसी इमेज बनाने की सुविधा देता है जो जापानी एनीमेशन स्टूडियो Ghibli की पहचान मानी जाती है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • जापानी एनीमेशन स्टूडियो Ghibli के स्टाइल में तस्वीरे बनाता है यह फीचर
  • ChatGPT में फोटो को अपलोड कर उसे Studio-Ghibli में बदलने के लिए कहते हैं
  • यह फीचर DALL·E टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है
ChatGPT Ghibli फीचर ने मचाई धूम, महज 1 घंटे में जुड़े 1 करोड़ नए यूजर्स!

Photo Credit: Reuters

OpenAI के ChatGPT ने हाल ही में Ghibli-स्टाइल इमेज जेनरेशन फीचर लॉन्च किया और इसके बाद महज 1 घंटे में 10 मिलियन नए यूजर्स प्लेटफॉर्म से जुड़ गए। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने खुद इसकी जानकारी दी है। Ghibli-स्टाइल AI इमेज जेनरेशन की पॉपुलैरिटी बताती है कि लोग न केवल टेक्स्ट-बेस्ड AI टूल्स बल्कि विजुअल क्रिएशन फीचर्स में भी दिलचस्पी ले रहे हैं। फिलहाल, फ्री यूजर्स को रोजाना केवल तीन इमेज जेनरेट करने की अनुमति है, जबकि ChatGPT Plus सब्सक्राइबर्स को ज्यादा एक्सेस मिल रहा है।

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने खुद X (पहले ट्विटर) पर इस बात की पुष्टि की और कहा कि "हमारे GPUs पिघल रहे हैं।" यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है जो एनीमे और स्टूडियो घिबली जैसी आर्ट स्टाइल के फैन हैं। ऑल्टमैन ने बताया कि ChatGPT से एक घंटे में 10 मिलियन (1 करोड़) से अधिक नए यूजर्स जुड़े हैं।

ChatGPT Ghibli फीचर यूजर्स को AI के जरिए ऐसी इमेज बनाने की सुविधा देता है जो जापानी एनीमेशन स्टूडियो Ghibli की पहचान मानी जाती है। यह फीचर DALL·E टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है, लेकिन इसे Ghibli-स्टाइल इमेज जेनरेट करने के लिए खासतौर पर ट्यून किया गया है। इसकी पॉपुलैरिटी इतनी तेजी से बढ़ी कि OpenAI को सर्वर पर लोड कम करने के लिए अस्थायी प्रतिबंध लगाने पड़े।
 

सैम ऑल्टमैन के अनुसार, OpenAI ने इस फीचर के लिए कुछ लिमिट्स लागू की हैं। फिलहाल, फ्री यूजर्स को रोजाना केवल तीन इमेज जेनरेट करने की अनुमति है, जबकि ChatGPT Plus सब्सक्राइबर्स को ज्यादा एक्सेस मिल रहा है। वहीं, एंटरप्राइज और प्रोफेशनल प्लान यूजर्स को इस फीचर का फुल एक्सेस मिलेगा, ताकि वे बिना किसी लिमिट के इसका इस्तेमाल कर सकें।

Ghibli-स्टाइल AI इमेज जेनरेशन की पॉपुलैरिटी बताती है कि लोग न केवल टेक्स्ट-बेस्ड AI टूल्स बल्कि विजुअल क्रिएशन फीचर्स में भी दिलचस्पी ले रहे हैं। यह फीचर उन क्रिएटर्स, डिजाइनर्स और आर्टिस्ट्स के लिए खास फायदेमंद हो सकता है, जो Ghibli-स्टाइल आर्टवर्क को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। हालांकि, OpenAI ने साफ कर दिया है कि बढ़ते यूजर लोड को देखते हुए इस फीचर की परफॉर्मेंस और एक्सेस को धीरे-धीरे स्केल किया जाएगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: ChatGPT, ChatGPT Studio Ghibli, Studio Ghibli
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »