5MP कैमरा के साथ Xiaomi ने पेश किया अपना पहला स्मार्ट चश्मा, कर सकेंगे कॉल भी...

Xiaomi के नए स्मार्ट ग्लासेस को पेश कर दिया गया है, लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है। ग्लोबल मार्केट में पेश करने से पहले इस वियरेबल को चीन में उपलब्ध कराया जा सकता है।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 14 सितंबर 2021 14:14 IST
ख़ास बातें
  • Xiaomi Smart Glasses में मिलेगा रियल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर
  • 51 ग्राम भारी है शाओमी का यह नया स्मार्ट ग्लास
  • ग्लोबल लॉन्च होने से पहले चीन में उपलब्ध कराया जाएगा ग्लास
Xiaomi ने अपने नए Xiaomi Smart Glasses से पर्दा उठा दिया है, जो कि कंपनी का पहला आई वियरेबल डिवाइस है। शाओमी स्मार्ट ग्लास देखने में बिल्कुल समान्य सनग्लास जैसा लगता है, लेकिन इसमें सेंसर्स और कई स्मार्ट फीचर्स को इनेबल करने के लिए इसमें इमेजिंग सिस्टम दिया गया है जिसमें नेविगेशन और रियल-टाइम टेक्स्ट ट्रांसलेशन आदि शामिल हैं। शाओमी स्मार्ट ग्लासेस काफी हल्के हैं, जिनका भार 51 ग्राम है। इनमें नया माइक्रोएलईडी ऑप्टिकल वेबगाइड टेक्नोलॉजी दी गई है, ताकि आपकी आंखों के सामने मैसेज व नोटिफिकेशन को डिस्प्ले किया जा सके। इन स्मार्ट ग्लासेस को लेकर यह भी कहा गया है कि इनके जरिए कॉल भी किया जा सकता है, AR का इस्तेमाल करके नेविगेशन किया जा सकता है, फोटो ली जा सकती है व आंखों के सामने टेक्स्ट को ट्रांसलेट किया जा सकता है।

Xiaomi के नए स्मार्ट ग्लासेस को पेश कर दिया गया है, लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है। ग्लोबल मार्केट में पेश करने से पहले इस वियरेबल को चीन में उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं, शाओमी के इन नए वियरेबल की टक्कर मार्केट में हाल ही में लॉन्च हुए Facebook Ray-Ban Stories smart ग्लासेस से होगी। फेसबुक ने कई फंक्शनेलिटी को सक्षम करने के लिए इनमें Classic Wayfarer फ्रेम और इंटीग्रेटिड स्मार्ट कॉम्पोनेंट को अडैप किया है।

शाओमी स्मार्ट ग्लासेस में वर्गाकार फ्रेम दिया गया है, जिसके ऊपर बैंड दिया गया है। कानों के ऊपर से गुज़रने वाला बैंड थोड़ा मोटा है, हो सकता है कि इसमें सेंसर्स को जगह दी गई हो। जैसे कि हमने बताया इन ग्लासेस में MicroLED imaging technology का इस्तेमाल किया गया है। शाओमी का कहना है कि माइक्रोएलईडी में हाई पिक्सल डेंसिटी मौजूद है और इसका स्टक्टचर काफी सरल है। यह कॉम्पेक्ट डिस्प्ले प्रदान करने के साथ-साछ स्क्रीन नेविगेशन में भी काफी आसान है। इसकी डिस्प्ले चिप का डायमेंशन महज 2.4x2.02mm है।

Xiaomi ने इनमें मोनोक्रोम डिस्प्ले सॉल्यूशन का चयन किया है, जिससे पर्याप्त लाइट पास हो सके। वहीं, यह 2 मिलियन निट्स ब्राटइटनेस तक पहुंचने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि शाओमी स्मार्ट ग्लासेस में 497 कॉम्पोनेंट्स इंटीग्रेट किए गए हैं, इनमें मिनिएचर सेंसर और कम्यूनिकेशन मॉड्यूल्स शामिल हैं। शाओमी का कहना है कि वियरेबल नेविगेशन करने, फोटो लेने, टेलीप्रोम्पटर के रूप में काम करने और रियल टाइम टेक्स्ट और फोटो ट्रांसलेशन जैसे काम करने में सक्षम है।

इन ग्लासेस का भार केवल 51 ग्राम है और इनमें वॉयस कमांड के लिए XiaoAI AI असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है। इसे ‘Primary interaction method' कहा जाता है। ग्लास आपको नोटिफिकेशन को फिल्टर करता है और केवल जरूरी नोटिफिकेशन को ही डिस्प्ले करता है। उदाहरण के लिए ग्लास स्मार्ट होम अलार्म, ऑफिस ऐप्स की जरूरी जानकारी और जरूरी कॉन्टेक्ट्स के मैसेज्स को प्राथमिकता देता है। नए ग्लास में बिल्ट-इन डुअल Beamforming Microphone और Speaker दिया गया है, जो कि फोन कॉलिंग फीचर को इनेबल करता है। इसके अलावा, यह आपको वास्तविक समय में आपके सामने की सड़कों और मैप्स को प्रस्तुत करता है।
Advertisement

फोटो लेने व टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने के लिए चश्मे में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी का कहना है कि शाओमी स्मार्ट ग्लासेस ऑडियो को भी टेक्स्ट में ट्रांसलेट करने में सक्षम है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इनमें क्वाड-कोर ARM प्रोसेसर, टच पैड और वाई-फाई व ब्लूटूथ सपोर्ट मौजूद है। शाओमी का कहना है कि स्मार्ट ग्लासेस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  2. Vivo V60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh की होगी बैटरी
  3. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15 हजार वाले टैबलेट पर डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  2. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  3. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  4. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  5. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  6. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  7. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  8. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  10. Vivo V60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh की होगी बैटरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.