क्या कोई ऐसा प्रोडक्ट भी बचा है जिसे शाओमी लॉन्च नहीं कर सकती? कंपनी पहले ही अपने पोर्टफोलियो में मच्छर दूर भगाने वाले पोर्टेबल डिवाइस और एक इलेक्ट्रिक टूथब्रश से लेकर लैपटॉप तक लॉन्च कर चुकी है। अब, कंपनी सोमवार को एक वीआर हेडसेट लॉन्च कर सकती है।
खबर है कि कंपनी के जनरल मैनेजर टैंग मू ने पुष्टि की है कि शाओमी एक वर्चुअल रियलिटी हेडसेट पर काम कर ररही है। यह हेडसेट गूगल के डेड्रीम प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करेगा जिसका ऐलान गूगल ने इस साल हुए गूगल आई/ओ इवेंट में किया था।
एंड्रॉयड हेडलाइंस की
रिपोर्ट के मुताबिक, मू ने कहा कि उन्हें लगता है कि मीयूआई यूज़र के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए वीआर अनुभव मुहैया कराने के लिए यह सबसे बेहतर तरीका है। हालांकि, अभी तक इस वीआर हेडसेट की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। कंपनी द्वारा चीन की वेबसाइट वीबो पर कंपनी द्वारा पोस्ट किए गए टीज़र से पता चलता है कि वीआर हेडसेट को एक अगस्त को
लॉन्च किया जा सकता है।
वर्चुअल हेडसेट के लॉन्च के साथ ही शाओमी भी सैमसंग, सोनी, एचटीसी और गूगल जैसी कंपनियों की कतार में आजाएगी। इन कंपनियों ने अपने खुद के वीआर हेडसेट डेवलेप किए हैं। शाओमी के वीआर हेडसेट मीयूआई ईकोसिस्टम के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है। वर्चु्अल रियलिटी एक नई कैटेगरी है लेकिन इससे पहले ऑक्युलस रिफ्ट और एचटीसी वाइव तक को कार्डबोर्ड से लेकर महंगे हार्डवेयर के साथ बनाया गया है।
शाओमी ने पिछले महीने अपना पहला लैपटॉप
मी नोटबुक एयर लॉन्च किया था। मेटल बॉडी के बने इस लैपटॉप के साथ ही कंपनी ने बहुप्रतीक्षित कैटेगरी में भी एंट्री कर ली। कंपनी के नोटबुक एयर में ऐप्पल के मैकबुक एयर की झलक देखने को मिलती है।