सैमसंग ने सोमवार को भारत में अपनी गियर एस2 क्लासिक स्मार्टवॉच के प्रीमियम 18के रोज गोल्ड और प्लेटिनम वेरिएंट लॉन्च कर दिये। भारत में इन दोनों स्मार्टवॉच की कीमत 34,900 रुपये होगी। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने गियर एस2 व्हाइट वेरिएंट का भी खुलासा किया जिसे भारत में 24,300 रुपये की कीमत पर बेचा जाएगा।
नए एडिशन के साथ ही सैमसंग गियर एस2 भारत में 5 वेरिएंट गियर एस2 क्लासिक ब्लैक, गियर एस2 क्लासिक रोज गोल्ड, गियर एस2 क्लासिक प्लेटिनम, गियर एस2 ब्लैक और गियर एस2 व्हाइट में उपलब्ध होगी। नए मॉडल के अलावा,
सैमसंग गियर एस2 और सैमसंग गियर एस2 क्लासिक स्मार्टवॉच के लिए कई ऐप और डायल भी लॉन्च किए।
गियर ऐप के नए ऐप सेट में उबर को शामिल किया गया है जिससे यूजर स्मार्टवॉच से ही कैब का पता करने के साथ-साथ बुक कर उसकी पुष्टि भी कर सकेंगे। जी' नाइट स्लीप ट्रैकिंग ऐप की मदद से यूजर की नींद से जुड़ी जानकारी को ट्रैक करेगा। इसके अलावा भी कई काम के ऐप शामिल किये गए हैं।
इसके अलावा सैमसंग गियर एस2 और एस2 क्लासिक स्मार्टवॉच में कूछ दूसरे ऐप्लिकेशन जैसे ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और फेसबुक भी पहले से उपलब्ध हैं। इसके अलावा सैमसंग ने विजुअल एनिमेटेडड डायल फेस की भी पूरी रेंज उपलब्ध कराई है। इन फंक्शनल डायल फेस की मदद से मौसम, हेल्थ, रिमाइंडर और नोटिफिकेशन सभी एक ही स्क्रीन पर देखे जा सकते हैं।
इसके अलावा गियर एस2 में हेक्सट्रिस, व्रूम राइडर और हैंगमैन जैसे नए गेम भी शामिल किये गए हैं।
सैमसंग का कहना है कि नए ऐप में गियर एस2 के रोटेटिंग बेज़ेल को गेम कंट्रोलर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
बता दें कि, सैमसंग गियर एस2 और एस2 क्लासिक स्मार्टवॉच में 360x360 पिक्सल रिजॉल्यूशन का 1.2 स्क्रीन इंच का गोल सुपर एमोलेड डिस्पले है। स्क्रीन की डेनसिटी 302 पीपीआई है। नए स्मार्टवॉच में 1गीगाहर्ट्ज का डुअल-कोर प्रोसेसर है। टाइज़ेन ओएस आधारित इस स्मार्टवॉच में 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज है। दोनों ही वॉच आईपी68 रेटिंग सर्टिफाइड हैं जिसका मतलब है कि ये पूरी तरह से वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट हैं।
इसके अलावा स्मार्टवॉच में एक्सेलेरोमीटर, गायरोस्कोप, हार्ट रेट, एम्बियेंट लाइट और बैरोमीटर सेंसर हैं। स्मार्टवॉच वायरलेस चाईजिंग को सपोर्ट करती है। इसमें दी गई 250 एमएएच बैटरी एक बार चार्ज करने के बाद करीब 2-3 दिन तक ही चल पाती है।