Realme X50 Pro 5G को लॉन्च करने के साथ Realme ने इवेंट में अपने भविष्य की योजना से भी पर्दा उठाया। प्लान के तहत रियलमी जल्द ही मार्केट में स्मार्ट हब्स प्रोडक्ट पर ध्यान केंद्रित करने वाली है। कंपनी स्मार्ट स्क्रीन्स, स्मार्टवॉच, स्मार्ट स्पीकर्स और स्मार्ट ईयरफोन्स लाने की तैयारी में है। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अपने ट्वीट में माधव सेठ ने बताया कि रियलमी 'स्मार्ट बैंड' से 5 मार्च को पर्दा उठेगा। इसके अलावा उन्होंने एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें स्मार्टवॉच और अन्य स्मार्ट डिवाइस की भी झलक देखने को मिल रही है।
स्मार्ट बैंड और स्मार्टवॉच
Realme के आईओटी इकोसिस्टम का हिस्सा हैं और इन्हें जल्द ही लॉन्च करने की योजना है। फिलहाल इन दोनों ही प्रोडक्ट्स के फीचर्स से संबंधित कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन,
माधव सेठ के ट्वीट से ये तो साफ है कि Realme Smart Band से 5 मार्च को पर्दा उठा दिया जाएगा। इस स्मार्ट बैंड में कर्व्ड स्क्रीन मिलेगी। अनुमान है कि बैंड आसानी से यूज़र्स की कलाई पर फिट हो जाएगा। यह बैंड दिखने में थोड़ा बहुत
Honor Band 5 से मिलता है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था।
स्मार्टवॉच की बात करें तो माधव सेठ द्वारा
पोस्ट किए गए टीजर में आपको इसकी झलक देखने को मिल जाएगी। यह स्मार्टवॉच सर्कुलर डायल वाला है और पट्टा काले रंग का है। हालांकि, स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन, साइज़ और फीचर्स से संबंधित कोई भी जानकारी इस टीजर से नहीं मिली। स्मार्ट बैंड के लॉन्च की तारीख तो सार्वजनिक हो गई है, लेकिन स्मार्टवॉच को लेकर संशय है।
Realme X50 Pro 5G लॉन्च इवेंट के दौरान रियलमी ने अपने आईओटी इकोसिस्टम के प्लान को साझा करते हुए बताया कि ये रियलमी लिंक ऐप द्वारा कंट्रोल और मैनेज किया जाएगा। इन डिवाइस को तीन श्रेणी में रखा जाएगा। ये होंगे- पर्सनल, ट्रैवल और फैमिली।
पर्सनल श्रेणी में सभी वियरेबल डिवाइस उपलब्ध होंगे। ट्रैवल श्रेणी में सूटकेस, पावर बैंक और ट्रैवल चार्जर मिलेगा। वहीं फैमिली श्रेणी में स्मार्ट स्क्रीन, स्मार्ट स्पीकर, स्मार्ट कैमरा, स्वीपिंग रोबोट और अन्य डिवाइस उपलब्ध होंगे।
माधव सेठ द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आपको स्मार्ट स्पीकर, ईयरफोन्स और अन्य डिवाइस की भी झलक देखने को मिलेगी।