Realme Dizo वॉच 12 दिन की बैटरी लाइफ, हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Realme Dizo Watch, Realme की सहायक कंपनी Dizo की ओर से पहली स्मार्टवॉच, को सोमवार को भारत में लॉन्च किया गया।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 3 अगस्त 2021 11:25 IST
ख़ास बातें
  • Dizo वॉच एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध Realme Link ऐप से काम करती है।
  • इसमें कम पावर खपत वाली चिप द्वारा संचालित 315mAh की बैटरी है।
  • यूजर्स स्मार्टवॉच से Realme और Dizo earbuds को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

एक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए Realme Dizo Watch में 90 स्पोर्ट्स मोड हैं।

Realme Dizo Watch, Realme की सहायक कंपनी Dizo की ओर से पहली स्मार्टवॉच, को सोमवार को भारत में लॉन्च किया गया। इस किफायती स्मार्टवॉच में कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले है और एक बार चार्ज करने पर 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा कंपनी की ओर से किया गया है। Realme Dizo Watch 90 में स्पोर्ट मोड, लाइव वॉच फेस और ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) के साथ-साथ हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसी प्रीलोडेड फीचर्स हैं। स्मार्टवॉच में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 सर्टिफिकेशन भी है। कुल मिलाकर, Realme Dizo Watch का मुकाबला Noise Colorfit Nav, और Amazfit Bip U समेत अन्य से है।
 

Realme Dizo Watch price in India, availability details

भारत में Realme Dizo Watch की कीमत Rs. 3,499 है। हालांकि यह शुरू में 2,999 रुपये में ही उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच की सेल फ्लिपकार्ट के माध्यम से कार्बन ग्रे और सिल्वर रंगों में शुक्रवार, 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे (दोपहर) से शुरू होगी। यह बाद में देश में चुनिंदा रीटेल स्टोर्स के माध्यम से भी उपलब्ध होगी।
 

Realme Dizo Watch specifications

Realme Dizo Watch में 1.4 इंच (320x320 पिक्सल) TFT डिस्प्ले है जिसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 323 323ppi पिक्सल डेन्सिटी है। स्मार्टवॉच में रीयल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए PPG सेंसर है। इसके अलावा यूजर्स को उनके SpO2 लेवल की निगरानी करने के लिए एक ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर भी दिया गया है। हालाँकि, वॉच के पास मेडिकल अप्रूवल नहीं है और इसका उपयोग डायग्नॉस और इलाज के लिए नहीं किया जा सकता है।

एक्टिविटी ट्रैकिंग के मामले में Realme Dizo Watch में 90 स्पोर्ट्स मोड हैं जो घर के अंदर और बाहर दोनों जगह दौड़ना, चलना और साइकिल चलाना, साथ ही स्पिनिंग, लंबी पैदल यात्रा, बास्केटबॉल, योग, रोइंग, अण्डाकार, क्रिकेट, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और फ्री वर्कआउट जैसी गतिविधियों पर नज़र रखने में सक्षम हैं। स्मार्टवॉच दैनिक और साप्ताहिक व्यायाम अवधि और कैलोरी खपत को भी रिकॉर्ड करती है।

डिज़ो वॉच एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध Realme Link ऐप के साथ काम करती है और Realme और Dizo कनेक्टेड डिवाइस के लिए कंट्रोल सेंटर के रूप में डबल हो सकती है। यूजर्स स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करके Realme और Dizo earbuds को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए डिज़ो वॉच में ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट है। इसमें कम पावर खपत वाली चिप द्वारा संचालित 315mAh की बैटरी है और इसे 12 दिनों के उपयोग के लिए रेट किया गया है। एक चुंबकीय चार्जिंग बेस भी है जो एक कम्पैटिबल क्रेडल के माध्यम से पावर सप्लाई को सक्षम बनाता है। स्मार्टवॉच का माप 257.6x35.7x12.2mm और वजन 38 ग्राम है।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. होटल हो या रोड ट्रिप, हर जगह होगा वाई-फाई! Asus ने पावर बैंक से चलने वाला WiFi राउटर RT BE58 Go किया लॉन्च, जा
#ताज़ा ख़बरें
  1. प्राइस अलर्ट! महंगे होने जा रहे Samsung स्मार्टफोन, इतने हजार बढ़ेगी कीमत ...
  2. होटल हो या रोड ट्रिप, हर जगह होगा वाई-फाई! Asus ने पावर बैंक से चलने वाला WiFi राउटर RT BE58 Go किया लॉन्च, जानें कीमत
  3. 10 हजार तक सस्ता मिल रहा Motorola Edge 50 Pro, Amazon पर धांसू ऑफर
  4. OnePlus 15R में मिलेगा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 4K में करेगा वीडियो रिकॉर्ड, जानें सबकुछ
  5. इस फोन में है कैमरा के साथ 'पंखा' भी! Honor Win का यूनीक डिजाइन लीक
  6. Xiaomi के स्मार्टवॉच, स्मार्टबैंड में आया Alipay फीचर! Apple के Tap To Pay को देगा टक्कर? जानें
  7. 32GB रैम, 240Hz डिस्प्ले के साथ Lenovo ने नया गेमिंग लैपटॉप किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. WhatsApp में आया कमाल का अपडेट! मिस्ड कॉल मैसेज, नए Status Stickers और Web के लिए बहुत कुछ
  9. Motorola Edge 70 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, जल्द होगा लॉन्च 
  10. 4 साल बाद स्मार्टफोन पर लौट आया BGMI और COD का सबसे तगड़ा राइवल गेम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.