Realme Dizo वॉच 12 दिन की बैटरी लाइफ, हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Realme Dizo Watch, Realme की सहायक कंपनी Dizo की ओर से पहली स्मार्टवॉच, को सोमवार को भारत में लॉन्च किया गया।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 3 अगस्त 2021 11:25 IST
ख़ास बातें
  • Dizo वॉच एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध Realme Link ऐप से काम करती है।
  • इसमें कम पावर खपत वाली चिप द्वारा संचालित 315mAh की बैटरी है।
  • यूजर्स स्मार्टवॉच से Realme और Dizo earbuds को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

एक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए Realme Dizo Watch में 90 स्पोर्ट्स मोड हैं।

Realme Dizo Watch, Realme की सहायक कंपनी Dizo की ओर से पहली स्मार्टवॉच, को सोमवार को भारत में लॉन्च किया गया। इस किफायती स्मार्टवॉच में कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले है और एक बार चार्ज करने पर 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा कंपनी की ओर से किया गया है। Realme Dizo Watch 90 में स्पोर्ट मोड, लाइव वॉच फेस और ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) के साथ-साथ हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसी प्रीलोडेड फीचर्स हैं। स्मार्टवॉच में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 सर्टिफिकेशन भी है। कुल मिलाकर, Realme Dizo Watch का मुकाबला Noise Colorfit Nav, और Amazfit Bip U समेत अन्य से है।
 

Realme Dizo Watch price in India, availability details

भारत में Realme Dizo Watch की कीमत Rs. 3,499 है। हालांकि यह शुरू में 2,999 रुपये में ही उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच की सेल फ्लिपकार्ट के माध्यम से कार्बन ग्रे और सिल्वर रंगों में शुक्रवार, 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे (दोपहर) से शुरू होगी। यह बाद में देश में चुनिंदा रीटेल स्टोर्स के माध्यम से भी उपलब्ध होगी।
 

Realme Dizo Watch specifications

Realme Dizo Watch में 1.4 इंच (320x320 पिक्सल) TFT डिस्प्ले है जिसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 323 323ppi पिक्सल डेन्सिटी है। स्मार्टवॉच में रीयल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए PPG सेंसर है। इसके अलावा यूजर्स को उनके SpO2 लेवल की निगरानी करने के लिए एक ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर भी दिया गया है। हालाँकि, वॉच के पास मेडिकल अप्रूवल नहीं है और इसका उपयोग डायग्नॉस और इलाज के लिए नहीं किया जा सकता है।

एक्टिविटी ट्रैकिंग के मामले में Realme Dizo Watch में 90 स्पोर्ट्स मोड हैं जो घर के अंदर और बाहर दोनों जगह दौड़ना, चलना और साइकिल चलाना, साथ ही स्पिनिंग, लंबी पैदल यात्रा, बास्केटबॉल, योग, रोइंग, अण्डाकार, क्रिकेट, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और फ्री वर्कआउट जैसी गतिविधियों पर नज़र रखने में सक्षम हैं। स्मार्टवॉच दैनिक और साप्ताहिक व्यायाम अवधि और कैलोरी खपत को भी रिकॉर्ड करती है।

डिज़ो वॉच एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध Realme Link ऐप के साथ काम करती है और Realme और Dizo कनेक्टेड डिवाइस के लिए कंट्रोल सेंटर के रूप में डबल हो सकती है। यूजर्स स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करके Realme और Dizo earbuds को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए डिज़ो वॉच में ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट है। इसमें कम पावर खपत वाली चिप द्वारा संचालित 315mAh की बैटरी है और इसे 12 दिनों के उपयोग के लिए रेट किया गया है। एक चुंबकीय चार्जिंग बेस भी है जो एक कम्पैटिबल क्रेडल के माध्यम से पावर सप्लाई को सक्षम बनाता है। स्मार्टवॉच का माप 257.6x35.7x12.2mm और वजन 38 ग्राम है।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. AKAI ने PowerView सीरीज में 32 इंच HD से लेकर 75 इंच 4K QLED TV किए लॉन्च, कीमत मात्र 13,990 से शुरू
  2. ई-वोटर आईडी कार्ड कैसे करें डाउनलोड, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
  3. Huawei के नए ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XTs में मिलेंगे चार कलर्स के ऑप्शन, अगले महीने होगा लॉन्च
  4. Vivo की X300, X300 Pro के लॉन्च की तैयारी, MediaTek Dimensity 9500 हो सकता है चिपसेट
  5. Vivo का वाटरप्रूफ स्मार्टफोन मिल रहा 9000 से भी ज्यादा सस्ता, यहां आई तगड़ी डील
  6. Google Pixel 10 vs Vivo X200 vs iPhone 16: कौन सा फोन रहेगा बेहतर?
#ताज़ा ख़बरें
  1. Google Pixel 10 vs Vivo X200 vs iPhone 16: कौन सा फोन रहेगा बेहतर?
  2. AKAI ने PowerView सीरीज में 32 इंच HD से लेकर 75 इंच 4K QLED TV किए लॉन्च, कीमत मात्र 13,990 से शुरू
  3. Vivo का वाटरप्रूफ स्मार्टफोन मिल रहा 9000 से भी ज्यादा सस्ता, यहां आई तगड़ी डील
  4. Huawei के नए ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XTs में मिलेंगे चार कलर्स के ऑप्शन, अगले महीने होगा लॉन्च
  5. भारत में टैबलेट मार्केट 30 प्रतिशत से ज्यादा घटा, Samsung का पहला स्थान बरकरार
  6. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर सरकार के बैन को मिली पहली कानूनी चुनौती
  7. Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच के साथ भारत में लॉन्च हुआ बिना डिस्प्ले वाला फिटनेट ट्रैकर Helio Strap, जानें कीमत
  8. BSNL यूजर्स के लिए 25 OTT प्लेटफॉर्म्स और 450 लाइव चैनल्स, वो भी Rs 151 में, लॉन्च हुआ नया BiTV पैक
  9. 150W साउंड के साथ जमा देगा पार्टी का माहौल! लॉन्च हुआ Portronics Nebula X स्पीकर, जानें कीमत
  10. Oppo Find X9 में मिल सकती है 7,025mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.