Oppo Watch X2 का लॉन्च आज, 16 दिन बैटरी लाइफ, IP68, 2200 निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर, जानें सबकुछ

Oppo Watch X2 में 2200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ IP68 रेटिंग भी है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 20 फरवरी 2025 11:32 IST
ख़ास बातें
  • स्मार्टवॉच में कंपनी ने 16 दिन तक बैटरी लाइफ होने का दावा किया है।
  • इसमें 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
  • स्मार्टवॉच में 8-चैनल हार्ट रेट मॉनिटर, और 16-चैनल ब्लड ऑक्सीजन सेंसर है।

Oppo Watch X2 स्मार्टवॉच में 1.5 इंच का अल्ट्रा ब्राइट डायमंड डिस्प्ले दिया गया है।

Photo Credit: Oppo

Oppo Watch X2 आज यानी 20 फरवरी को मार्केट में दस्तक देने जा रही है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच के लॉन्च से पहले लगभग सभी स्पेसिफिकेशंस से पर्दा उठा दिया है। स्मार्टवॉच में 1.5 इंच का Ultra-Bright Diamond डिस्प्ले मिलेगा जिसमें 2200 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। यह IP68 रेटिंग से लैस है। स्मार्टवॉच में कंपनी ने 16 दिन तक बैटरी लाइफ होने का दावा किया है। यह कई तरह के हेल्थ फीचर्स से लैस होगी। इसमें 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। आइए लॉन्च से पहले इसके सभी खास फीचर्स पर एक नजर डालते हैं। 

Oppo Watch X2 आज चीन की मार्केट में दस्तक देने जा रही है। Oppo ने Weibo पर इसके सभी खास फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। स्मार्टवॉच में 1.5 इंच का अल्ट्रा ब्राइट डायमंड डिस्प्ले दिया गया है। 2200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ इसमें IP68 रेटिंग है। इसमें ECG इलेक्ट्रॉड्स भी लगे हैं। स्मार्टवॉच में 8-चैनल हार्ट रेट मॉनिटर, और 16-चैनल ब्लड ऑक्सीजन सेंसर लगा है। इसमें रिस्ट टेम्परेचर सेंसर भी होगा। 

स्मार्टवॉच में 60 सेकंड हेल्थ चेक फीचर भी दिया गया है जो चंद पलों में क्विक बॉडी स्कैन कर लेती है। इसमें स्लीप मॉनिटरिंग भी है, हार्ट रेट ट्रैकिंग और टेम्परेचर मॉनिटरिंग भी है। यह यूजर के फिजिकल और मेंटल हेल्थ का विश्लेषण कर सकती है। बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह GPS के साथ 26 घंटे तक बैकअप दे सकती है। वहीं, पावर सेविंग मोड में दो हफ्ते यह चल सकती है। एक्सटेंडेड मोड में यह 16 तक भी चल सकती है। 

स्मार्टवॉच को कंपनी ने 46mm साइज दिया है। इसमें ई-सिम सपोर्ट भी है। इसमें 648mAh की बैटरी लगी है और 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। इसके अलावा इसमें NFC सपोर्ट भी दिया गया है। यह 5ATM वाटर रसिस्टेंस के साथ आती है। स्मार्टवॉच को Azure Peak Blue, Obsidian Black, और Desert Silver Moon जैसे कलर शेड्स में पेश किया गया है। कंपनी इसके साथ आज अपना फोल्डेबल फोन Oppo Find N5 भी लॉन्च करेगी जो काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo Reno 15 Pro Max में 12GB रैम, Dimensity चिपसेट का खुलासा, लॉन्च से पहले यहां दिखा फोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor Magic V6 में हो सकती है 7,200mAh की बैटरी, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  2. OnePlus 15T में मिल सकती है 7,000mAh से अधिक की बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  3. एस्टरॉयड अलर्ट! नासा ने बताया, 220 फीट बड़े 4 एस्टरॉयड बढ़ रहे पृथ्वी की तरफ
  4. Samsung Galaxy S26 में होगा 320MP कैमरा सपोर्ट वाला चिपसेट, लॉन्च से पहले खुलासा
  5. WhatsApp यूजर्स सावधान! GhostPairing से हैक हो सकता है आपका अकाउंट, ऐसे करें बचाव
  6. Oppo Reno 15 Pro Max में 12GB रैम, Dimensity चिपसेट का खुलासा, लॉन्च से पहले यहां दिखा फोन
  7. OnePlus Turbo में मिल सकती है धांसू 9000mAh बैटरी, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट की सिक्योरिटी!
  8. YouTube Down: Google Search, YouTube ने यूजर्स को रुलाया, डाउन हुई सर्विस, X पर फूटा गुस्सा
  9. 6000 से ज्यादा सस्ता मिल रहा Samsung का 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन, सबसे बेस्ट ऑफर
  10. Bitcoin में आ सकती है तेजी, Citigroup ने दिया 1,43,000 डॉलर का टारगेट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.