पॉपुलर वियरेबल ब्रैंड नॉइस (Noise) ने दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं। इनके नाम Noise ColorFit Pro 6 और Noise ColorFit Pro 6 Max हैं। इन्हें इसी महीने की शुरुआत में कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में दिखाया गया था। दोनों स्मार्टवॉच में एआई की खूबियां दी गई हैं। इनमें एआई पावर्ड पर्सनलाइजेशन मिलता है। ColorFit Pro 6 Max में प्रीमियम स्टेनलेस स्टील डिजाइन दिया गया है। इसमें 1.96 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। दोनों स्मार्टवॉच सपोर्ट करती हैं ब्लूटूथ कॉलिंग को। इनमें जीपीएस इनबिल्ट मिलता है जिससे एक्टिविटी को ट्रैक करने में मदद मिलेगी।
Noise ColorFit Pro 6 Max and Noise ColorFit Pro 6 Price in India
Noise ColorFit Pro 6 Max को आज से ही लिया जा सकता है। यह gonoise.com पर उपलब्ध है। मेटल स्ट्रैप के साथ इसका प्योर टाइटेनियम और क्रोम ब्लैक मॉडल 7,999 रुपये में लिया जा सकता है। मैग्नेटिक स्ट्रैप के साथ इसका ग्रीन टाइटेनियम और सिग्नेचर ब्राउन वेरिएंट 7499 रुपये में लिया जा सकता है। लेदर स्ट्रैप के साथ इसका ब्राउन टाइटेनियम और कॉपर ब्लैक मॉडल 7499 रुपये में उपलब्ध है। सिलिकॉन स्ट्रैप में यह जेट ब्लैक और ब्लू टाइटेनियम कलर में आती है। दाम 7499 रुपये हैं।
वहीं, Noise ColorFit Pro 6 कल से प्री-बुक किया जा सकेगा। सेल 27 जनवरी से स्टार्ट होगी। इसका मैश स्ट्रैप वाला मॉडल 6,499 रुपये का है। मैग्नेटिक स्ट्रैप वाला मॉडल 5999 रुपये में लिया जा सकता है। ब्राइडेड स्ट्रैप के साथ यह 5999 रुपये में ली जा सकती है। सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ यह 5999 रुपये में उपलब्ध होगी। दोनों स्मार्टवॉच एमेजॉन और फ्लिपकार्ट से भी 29 जनवरी 2025 से ली जा सकेंगी।
Noise ColorFit Pro 6 Max and Noise ColorFit Pro 6 Features, Specifications
Noise ColorFit Pro 6 Max में 1.96 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 410×502 पिक्सल्स है। यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले को सपोर्ट करती है और प्रीमियम स्टेनलेस स्टील डिजाइन में आती है।
वहीं, ColorFit Pro 6 में 1.85 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉलूशन 390×450 पिक्सल्स है। यह भी ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। दोनों वॉच में एआई वॉच फेस लगाए जा सकते हैं।
इनमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। नॉइस का हेल्थ सुइट इनमें मिलता है, जिसकी मदद से हार्ट रेट, SpO2 और स्ट्रेस को मापने में मदद मिलती है। दोनों वॉच करीब 7 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती हैं। इनमें बिल्ट-इन जीपीएस दिया गया है। इनमें पहुंचकर पानी में 5 मीटर गहराई तक तैरा जा सकता है। कई और फीचर जैसे- इंटेलिजेंट नोटिफिकेशंस, गेस्चर, इमरजेंसी SOS, पासवर्ड प्रोटेक्शन इन वॉच में दिए गए हैं।