Motorola ने भारत में Moto Watch लॉन्च की है, जो लंबी बैटरी लाइफ और हेल्थ ट्रैकिंग पर फोकस करती है।
Moto Watch की भारत में कीमत 5,999 रुपये है
Photo Credit: Motorola
Morotola ने भारत में Moto Watch लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच पहली बार CES 2026 में ग्लोबली शोकेस की गई थी और 2019 में Moto 360 सीरीज बंद होने के बाद यह कंपनी की ओर से सबसे बड़ा और डायरेक्ट स्मार्टवॉच लॉन्च माना जा रहा है। इससे पहले Motorola के नाम से जो वियरेबल्स आए थे, वे लाइसेंस्ड प्रोडक्ट्स थे, जबकि Moto Watch को कंपनी ने खुद डिजाइन और डेवलप किया है। नया Moto Watch Android 12 या उससे ऊपर चलने वाले Android फोन्स को सपोर्ट करता है और इसमें Wear OS की जगह कंपनी का खुद का सॉफ्टवेयर दिया गया है।
डिजाइन और डिस्प्ले की बात करें तो Moto Watch में राउंड डायल डिजाइन दिया गया है। इसमें 47mm का एल्यूमिनियम केस मिलता है, जिसके साथ 1.4-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन है। स्मार्टवॉच का साइज 47 x 47 x 12mm है और इसका वजन करीब 35 ग्राम बताया गया है। इसमें 22mm इंटरचेंजेबल स्ट्रैप्स और 26 इनबिल्ट वॉच फेसेस दिए गए हैं।
ड्यूरेबिलिटी के लिए Moto Watch को IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है, साथ ही यह 1 ATM वाटर रेटिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक, यह वॉच डेली यूज और वर्कआउट्स के लिए बनाई गई है, लेकिन इसे प्रोफेशनल स्विमिंग या डाइविंग वॉच के तौर पर पोजिशन नहीं किया गया है।
बैटरी की बात करें तो Motorola का दावा है कि Moto Watch रेज-टू-वेक मोड में 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है। वहीं, ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले ऑन रहने पर यह करीब 7 दिनों तक चल सकती है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है और कंपनी के मुताबिक, सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग से लगभग एक दिन का बैकअप मिल सकता है।
हेल्थ और फिटनेस फीचर्स के लिए Motorola ने Polar के साथ पार्टनरशिप की है। Moto Watch में कंटिन्यूअस हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ट्रैकिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग, स्लीप एनालिसिस, स्टेप और कैलोरी ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS दिया गया है, जो L1 और L5 बैंड्स को सपोर्ट करता है।
सॉफ्टवेयर फीचर्स की बात करें तो Moto Watch में नोटिफिकेशन मिररिंग, Bluetooth कॉलिंग के लिए इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर, और AI-बेस्ड स्मार्ट नोटिफिकेशन्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। हालांकि, इसमें फिलहाल थर्ड-पार्टी ऐप्स या Wear OS जैसा ऐप इकोसिस्टम नहीं दिया गया है। कंपनी इसे अपनी Smart Connect सर्विस के जरिए Moto Things इकोसिस्टम से जोड़ रही है, जो अभी शुरुआती स्टेज में बताया जा रहा है।
Moto Watch की भारत में कीमत 5,999 रुपये रखी गई है, जो ऑफर्स के बाद की प्राइस बताई गई है। यह स्मार्टवॉच 30 जनवरी से दोपहर 12 बजे से Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। Motorola इस वॉच को Matte Black और Matte Silver फिनिश में पेश कर रहा है, जिसमें Pantone-लेबल्ड स्ट्रैप्स के अलग-अलग कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं, जिनमें Volcanic Ash, Parachute Purple, Herbal Garden और Mocha Mousse लेदर स्ट्रैप शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें