Lenovo अपने कई प्रोडक्ट CES 2026 में पेश करने वाला है, जिनमें से एक Lenovo AI ग्लासेस कॉन्सेप्ट है।
Lenovo ThinkReality A3 में स्मार्ट ग्लासेस हैं।
Photo Credit: Lenovo
Lenovo अपने कई प्रोडक्ट CES 2026 में पेश करने वाला है, जिनमें से एक Lenovo AI ग्लासेस कॉन्सेप्ट है। कई उत्पाद सिर्फ कॉन्सेप्ट हैं और कुछ इस साल के आखिर में दस्तक देंगे। विंडोज लेटेस्ट ने नए Lenovo AI ग्लासेस के बारे में काफी कुछ खुलासा करते हुए फोटो जारी की हैं। इन कॉन्सेप्ट ग्लासेस को एक सामान्य वियरेबल डिवाइस को पर्सनल AI हेडसेट के तौर पर उपयोग करने के लिए तैयार किया गया है। Lenovo अपने इस डिवाइस में कई फीचर्स शामिल किए हैं। यहां हम आपको Lenovo AI ग्लासेज कॉन्सेप्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, Lenovo AI ग्लासेस कॉन्सेप्ट में प्रेजेंटेशन या स्पीकिंग के लिए एक बिल्ट-इन टेलीप्रॉम्प्टर दिया गया है। यह फीचर प्रेजेंटर्स, स्ट्रीमर्स या अधिकतर समय कैमरे के सामने बोलने वाले यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। कंपनी ने इस ग्लासेस में टच और वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल किए हैं। यूजर्स एक स्टैंडअलोन डिवाइस के तौर पर कॉल को हैंडल कर सकते हैं, म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं या जानकारी तक तुरंत पहुच सकते हैं।
Lenovo इन ग्लासेस में अपना एआई एसिस्टेंट Lenovo Qira भी दे रहा है। सबसे खास बात यह है कि Qira सीधे ग्लासेस पर नहीं चलता। इसके बजाय यह कनेक्टेड स्मार्टफोन या कंप्यूटर की प्रोसेसिंग कैपेसिटी पर निर्भर करता है। इस ऑफलोडेड अप्रोच का मतलब है कि ग्लासेस को हैवी AI वर्कलोड मैनेज करने की जरूरत नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह भी है कि एसिस्टेंट का उपयोग करने के लिए यूजर्स को एक पेयर्ड डिवाइस को पास रखना होगा।
कनेक्ट होने पर Qira सब-मिलीसेकंड रियल टाइम लाइव ट्रांसलेशन और इमेज रिकग्निशन की सुविधा प्रदान करता है। इन फीचर्स को चालू करने के लिए फ्रेम के फ्रंट एक कैमरा भी लगा है। Lenovo AI ग्लासेस कॉन्सेप्ट एक बार चार्ज होकर 8 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। एआई एक और फीचर भी प्रदान करता है, जिसे कैच मी अप कहा जाता है, जो दिन की शुरुआत में कई डिवाइसेज पर नोटिफिकेशन की समरी देता है। आपको बता दें कि Lenovo AI ग्लासेस कॉन्सेप्ट का वजन करीब 45 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी