iQOO TWS 1e : ऐसा लगता है कि वीवो का सब ब्रैंड आईकू अपनी मुख्य कंपनी के नक्शेकदम पर चल रहा है। स्मार्टफोन्स मार्केट में पकड़ बनाने के बाद आईकू ने अब इंडिया में पहले TWS ईयरफोन्स को लॉन्च किया है। इनका नाम iQOO TWS 1e है। ये ईयरफोन्स 11mm के हाई-रेजॉलूशन स्पीकर ड्राइवर से पैक किए गए हैं। कीमत 2 हजार रुपये से कम है और इस दाम में 42 घंटों का प्लेबैक मिल जाता है। नए आईकू ईयरफोन्स में और क्या खास है? आइए जानते हैं।
iQOO TWS 1e Price in india
iQOO TWS 1e की
कीमत 1,899 रुपये रखी गई है। इन्हें फ्लेम येलो कलर ऑप्शन के साथ एमेजॉन से लिया जा सकेगा। सेल 23 अगस्त दोपहर 12 बजे से होगी।
iQOO TWS 1e Specifications, features
iQOO TWS 1e को लेकर कंपनी का दावा है कि इनका ऑडियो गोल्डन ईयर अकॉस्टिक टीम और डीपएक्स 3.0 स्टीरियो साउंड इफेक्ट्स के साथ ट्यून किया गया है। कुल मिलाकर कंपनी बताना चाहती है कि यूजर्स को शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा।
ये ईयरबड्स एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) ऑफर करते हैं, जो 30 डेसिबल तक प्रभावी है। एआई की मदद से ये बाहर के शोर को तब कम कर देते हैं, जब आप कॉल पर होते हैं। कंपनी ने ईयरबड्स में 11एमएम के ड्राइवर दिए हैं। गेमिंग के दौरान इनका लो-लेटेंसी मोड 88मिलीसेकंड तक है।
दावा है कि 42 घंटे का टोटल प्लेबैक देने वाले ये ईयरबड्स सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 3 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं। इनमें गूगल फास्ट पेयर, गूगल असिस्टेंट, वियरिंग डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फाइंड माई ईयरफोन्स के साथ आप इन ईयरबड्स को गुम हो जाने पर तलाश सकते हैं। ये बड्स आईपी54 रेटेड हैं यानी धूल और पानी के नुकसान से कुछ हद तक बचे रह सकते हैं। जैसाकि हमने बताया इनकी कीमत 1899 रुपये है।