Huawei Watch D2: ECG, ABPM जैसे एडवांस हेल्थ फीचर्स वाली स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

Huawei Watch D2 Ambulatory Blood Pressure Monitoring (ABPM) ऑफर करती है। कंपनी का कहना है कि इसमें रियल-टाइम सिंगल-लीड ECG डेटा मिलता है

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 3 अक्टूबर 2025 19:11 IST
ख़ास बातें
  • Huawei Watch D2 में 1.82-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है
  • वॉच Ambulatory Blood Pressure Monitoring (ABPM) ऑफर करती है
  • वॉच सामान्य यूसेज में 7 दिन तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है

भारत में Huawei Watch D2 की कीमत 34,499 रुपये रखी गई है।

Photo Credit: Huawei

Huawei ने भारत में अपना नया प्रीमियम स्मार्टवॉच Huawei Watch D2 लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टवॉच हेल्थ और फिटनेस मॉनिटरिंग के लिए एडवांस फीचर्स के साथ आती है। Huawei Watch D2 में 1.82-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 480x408 पिक्सल है और यह 1,500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। डिस्प्ले Always-on Display (AOD) मोड के साथ आता है और इसमें 26mm का मैकेनिकल एयरबैग दिया गया है। डिवाइस का बॉडी फ्रेम एल्युमिनियम अलॉय से बना है और इसे IP68 रेटिंग मिली है। 

भारत में Huawei Watch D2 की कीमत 34,499 रुपये रखी गई है। हालांकि कंपनी ने इसे 33,499 रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर 5 अक्टूबर तक उपलब्ध कराने की घोषणा की है। यह स्मार्टवॉच ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में आती है और इसे Amazon, Flipkart और Rtcindia.net वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Huawei Watch D2 में 1.82-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 480x408 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 1,500nits पीक ब्राइटनेस है। इसमें Always-on Display मोड भी शामिल है। डिजाइन के लिहाज से यह एल्युमिनियम अलॉय से बनी है और इसमें 26mm का मैकेनिकल एयरबैग मिलता है। इसके अलावा वॉच को IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग दी गई है।

हेल्थ फीचर्स में यह वॉच Ambulatory Blood Pressure Monitoring (ABPM) ऑफर करती है। कंपनी का कहना है कि इसमें रियल-टाइम सिंगल-लीड ECG डेटा मिलता है जो अनियमित हार्ट रिदम और संभावित अरिद्मिया डिटेक्ट करने में मदद करता है। कंपनी ने दावा किया है कि इसे यूरोप के CE-MDR मेडिकल डिवाइस सर्टिफिकेशन के साथ-साथ चीन की नेशनल प्रोडक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से भी सर्टिफिकेशन मिला है। 

Huawei Watch D2 में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO₂ ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस डिटेक्शन और आर्टेरियल स्टिफनेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मौजूद हैं। वॉच यूजर्स को पर्सनलाइज्ड रिमाइंडर्स और हेल्थ रिपोर्ट भी प्रोवाइड करती है।

Huawei Watch D2 Android और iOS दोनों डिवाइसों के साथ कम्पैटिबल है और इसे Huawei Health ऐप से पेयर किया जा सकता है। इसमें यूजर्स सीधे कॉल रिसीव या रिजेक्ट कर सकते हैं और कॉल लॉग्स देख सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में नोटिफिकेशन्स, कॉल अलर्ट्स और वेदर अपडेट्स भी दिखते हैं।

फिटनेस के लिए इसमें 80 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं और यूजर्स वॉच फेस को ऐप के जरिए कस्टमाइज कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह वॉच सामान्य यूसेज में 7 दिन तक की बैटरी लाइफ देती है और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जिससे चार्जिंग टाइम कम हो जाता है।

मुख्य स्पेसिफिकेशन

Strap Colour

Black, Gold

Display Size

46mm

Compatible OS

Android 8.0 and above, iOS 13.0 and above

Strap Material

Leather

Dial Shape

Rectangle

Display Type

AMOLED

Ideal For

Unisex
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google Pixel 9 पर फेस्टिव सीजन में बड़ा डिस्काउंट, मिल रहा 25 हजार रुपये से ज्यादा सस्ता
#ताज़ा ख़बरें
  1. River Indie Gen 3: 43 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ 'इलेक्ट्रिक स्कूटर का SUV'! जानें कीमत
  2. Huawei Watch D2: ECG, ABPM जैसे एडवांस हेल्थ फीचर्स वाली स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
  3. Amazon की सेल में स्मार्ट होम डिवाइसेज पर भारी डिस्काउंट
  4. Oppo Find X9 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
  5. Samsung Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. iQOO 15 में मिलेगा फास्ट 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, इस महीने हो सकता है लॉन्च
  7. Windows 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्टूबर से सपोर्ट कर रहा बंद, जानें यूजर्स को क्या करना होगा?
  8. आसमान से बरसेंगे तारे! इन तारीखों में दिखाई देगा Orionid Meteor Shower का जलवा
  9. Lava ला रहा नया Agni 4, महंगे स्मार्टफोन को देगा टक्कर, जानें कैसे होंगे फीचर्स
  10. Facebook, Instagram चलाने वालों पर 16 दिसंबर से होगा बड़ा असर, Meta AI के साथ बातचीत का डाटा होगा इस्तेमाल
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.