Huawei ने चीन में एक इवेंट में टैबलेट, स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच के साथ नए FreeBuds Pro 4 TWS ईयरबड्स पेश किए हैं। ये HarmonyOS NEXT के साथ कंपनी का पहला TWS प्रोडक्ट है। इसमें Kirin A2 चिप मिलता है। TWS ईयरबड्स में सुपर-सेंसिंग डुअल ड्राइवर मिलते हैं। इनमें अल्ट्रा-इमर्सिव स्पेसियल ऑडियो मिलता है और ये AI नॉइस कैंसलेशन सपोर्ट करते हैं। कंपनी का दावा है कि केस के साथ फुल चार्ज होने पर ये 33 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकते हैं।
Huawei FreeBuds Pro 4 को चीन में 1,499 CNY (करीब 17,500 रुपये) में पेश किया गया है। TWS ईयरबड्स ऑब्सिडियन ब्लैक, स्नो व्हाइट और स्प्रूस ग्रीन कलर में चीन में प्री-ऑर्डर के लिए
उपलब्ध हैं। इनकी सेल 4 दिसंबर को शुरू होगी।
Huawei FreeBuds Pro 4 specifications, features
Huawei FreeBuds Pro 4, HarmonyOS NEXT के साथ कंपनी के पहले TWS ईयरबड्स हैं, जिनमें Kirin A2 चिप शामिल है। ये 2.3 एमबीपीएस ट्रांसमिशन और 48kHz/24 बिट लॉसलेस ऑडियो सपोर्ट करते हैं। इन ईयरबड्स में माइक्रो-प्लानर ट्वीटर के साथ 11 mm फोर-मैग्नेट डायनेमिक ड्राइवर शामिल है, साथ ही डिजिटल फ्रीक्वेंसी डिवीजन टेक्नोलॉजी, डायनेमिक ईक्यू और बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए एक्टिव नॉइस कैंसलेशन शामिल है। मल्टीपल डिवाइस के साथ बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ये SBC, AAC, L2HC 4.0 और LDAC जैसे विभिन्न कोडेक्स सपोर्ट करते हैं। प्रत्येक ईयरबड का वजन केवल 5.8 ग्राम है। ये IP54 रेटेड हैं।
FreeBuds Pro 4 चार माइक्रोफोन और एक रिवर्स बोन कंडक्शन पिकअप माइक्रोफोन से लैस है, जो साउंड पिकअप को बढ़ाता है और बैकग्राउंड नॉइस को खत्म करता है। AI नॉइस आइसोलेशन एल्गोरिदम को FreeBuds Pro 3 की तुलना में बेहतर करने का दावा किया गया है, जो 100 डीबी कॉल नॉइस कैंसलेशन और 10 मीटर/सेकेंड तक की स्पीड पर हवा की आवाज को खत्म करने का दावा करता है।
ईयरबड एक बार चार्ज करने पर 6.5 घंटे (ANC के साथ 4.5 घंटे) तक की बैटरी लाइफ प्रदान करने का दावा करते हैं। प्रत्येक ईयरबड में 55mAh की बैटरी के साथ चार्जिंग केस में 510mAh की बैटरी है। ये ANC के बिना 33 घंटे और ANC के साथ 23 घंटे तक का कुल प्लेबैक प्रदान करने का भी दावा करते हैं। केस का माप 46.9 × 65.9 × 24.5 mm और वजन 47 ग्राम है।