पिछले कुछ सालों में हमने हार्डवेयर बनाने वाली कई भारतीय स्टार्टअप कंपनियों को तेजी से उभरते हुए देखा है। चाहें बेंगलूरु की टेलीप्रेज़ेंस रोबोट पर काम कर रही हो या हाई-एंड वर्चुअल रियलिटी हेडसेट बनाने वाली गोवा की कंपनी। कई नए हार्डवेयर प्रोडक्ट पर अभी भी काम चल रहा है। लेकिन इनमें से कई अब ऑलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
हम पिछले कुछ समय से इन कंपनियों के काम को ट्रैक कर रहे हैं। आज हम आपको उन प्रोडक्ट के बारे में बताएंगे जो ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इसलिए अगर आप जानना चाहते हैं कि भारतीय बाजार में कौन से नए हार्डवेयर विकसित किए गए हैं, तो इस बारे में जानें।
1) विटवर्क्स ब्लिंक स्मार्टवॉचहाल ही में लॉन्च हुई ब्लिंक स्मार्टवॉच को बिटवर्क्स ने लॉन्च किया है। यह एक स्टाइलिश स्मार्टवॉट है। यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड 5.1 आधारित एक कस्टमाइज़ किए गए इंटरफेस पर चलती है। बिंक देखने में अच्छी लगती है। इसमें कई अच्छे फ़ीचर दिए गए हैं। अब देखना यह होगा कि विटवर्क्स इस कैटेगरी में खुद को कैसे स्थापित करती है जबकि दिग्गज कंपनियां पहले ही संघर्ष कर रही हैं।
ब्लिंक स्मार्टवॉच
यहां पर खरीदें 14,499।
2) लेचल स्मार्ट इंसोल्स नेविगेशन एंड फिटनेस इंसोल्सइस डिवाइस को सबसे पहले कम दृष्टि वाले लोगों की मदद के लिए बनाया गया। लेचल स्मार्ट इंसोल्स को जूतों में पहना जा सकता है और इसे लोगों से मिलने वाले फीडबैक के जरिए लोगों को गाइड करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह डिवाइस फिटनेस डेटा ट्रैक कर सकता है और यह अलग-अलग जरूरत व बजट के हिसाब से कई वेरिएंट में आते हैं।
लेचल स्मार्ट इंसोल्स की कीमत
6,999 रुपये से शुरू होती है। 3) सेफर स्मार्ट पेंडेंटलीफ द्वारा बनाया गया सेफर, एक छोटा वियरेबल है जिसके जरिए आप अपने प्रियजनों की हलचल को ट्रैक कर सकते हैं। इमरजेंसी की स्थिति में एक बटन को टैप कर कोई यूज़र अपनी जीपीएस लोकेशन भेज सकता है। लोकेशन को गूगल्स ट्रस्टेड कॉन्टेक्ट्स जैसे ऐप के जरिए फोन से भी लोकेशन को साझा किया जा सकता है। लेकिन गैज़ेट्स 360 ने देखा कि इस डिवाइस से बिना फोन के इस्तेमाल के ही फटाफट लोकेशन साझा की जा सकती है।
अगर आपको ऐसा लगता है कि यह डिवाइस मजेदार है, तो आप सेफर पेंडेंट को सिर्फ
1,999 रुपये में यहां से खरीद सकते हैं। 4) स्मार्ट्रॉन टी.बुक टू-इन-वन विंडोज़ 10 लैपटॉपस्मार्ट्रॉन टी.बुक टू-इन-न एक हाइब्रिड कंप्यूटर है जिससे इसी साल मार्च में
लॉन्च किया गया था। हमने अपने रिव्यू में बताया था कि इसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी है और इसे एक टैबलेट व कंप्यूटर दोनों तरह की इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह इस्तेमाल करते समय थोड़ा गर्म होता है और इसकी स्टोरेज लिमिटेड है। लेकिन अगर आपके लिए ये चीजें समस्या नहीं हैं तो आप स्मार्ट्रॉन टी.बुक को
42,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 5) ऑक्टर स्मार्ट होम किटअपना स्मार्ट होम बनाना बहुत कठिन नहीं है लेकिन यह थोड़ा महंगा साबित हो सकता है। ऑक्टर ने एक हल ढ़ूंढ निकाला है जिससे आप अपने अप्लायंसेज के प्लग पॉइंट को कंट्रोल कर सकते हैं और आप इन्हें रिमोट के जरिए ऑपरेट कर सकते हैं। हालांकि, हमें इस रिव्यू के विस्तृत रिव्यू का मौका नहीं मिला। हमने नोएडा की इस कंपनी का डेमो देखा। यह कंपनी दूसरी स्मार्ट डिवाइस जैसे स्मार्ट लॉक और स्मार्ट थर्मोमीटर भी बनाती है।
आपको एक बेसिक किट 5,000 रुपये से कम में जबकि ओकटर की
फुल किट के लिए आपको 10,000 रुपये चुकाने होंगे। इसमें आपको एक हब, एक एएमपी प्लग, एक 16 एएमपी प्लग और एक 25 एएमपी स्मार्ट बॉक्स मिलेगा। इसके अलावा एक वायरलेस रिमोट भी मिलेगा।
ये कुछ बेहद शानदार डिवाइस हैं जिन्हें भारत में बनाया गया है। और फिलहाल ये ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। हमने इन्हें इस्तेमाल किया है। क्या इनमें से कोई आपको पसंद आया? क्या आपको किसी ऐसे स्टार्टअप के बारे में पता है जो बड़े प्रोडक्ट बना रही है? नीचे कमेंट करके हमें बताइए।