Apple Watch Series 10 में होगा बड़ा डिस्प्ले, 3D प्रिंट टेक्नोलॉजी! जानें डिटेल्स

नई वॉच सीरीज में कंपनी स्ट्रैप के साथ भी प्रयोग कर सकती है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 23 जून 2024 20:30 IST
ख़ास बातें
  • सीरीज में बड़ा डिस्प्ले होगा जो 45mm और 49mm साइज में आ सकता है।
  • इसमें कंपनी 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है।
  • Apple Watch Series 10 को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है।

वॉच सीरीज 9 की डिस्प्ले 2,000 nits तक पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

Photo Credit: Macrumors

Apple अपनी नेक्स्ट स्मार्टवॉच सीरीज Apple Watch 10 में बड़े बदलाव कर सकती है। कथित तौर पर कंपनी इस बार स्मार्टवॉच में डिस्प्ले साइज बढ़ाने जा रही है। साथ ही स्मार्टवॉच की बॉडी पहले के मुकाबले स्लिम हो जाएगी, और स्ट्रैप डिजाइन में भी बड़ा चेंज देखने को मिलने वाला है। इस बार की सीरीज में 3D प्रिंट मेकेनिज्म वाला स्ट्रैप देखने को मिल सकता है। आइए इस बारे में विस्तार से आपको बताते हैं। 

Apple Watch 10 सीरीज में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। Macrumors की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एनालिस्ट @mingchikuo ने एपल वॉच सीरीज 10 के बारे में बड़ा दावा किया है। मिंग के अनुसार, सीरीज में बड़ा डिस्प्ले होगा जो 45mm और 49mm साइज में आ सकता है। जबकि Apple Watch 9 सीरीज 41mm और 45mm साइज में आती है। इसी के साथ एनालिस्ट ने संभावना बताई है कि कंपनी Apple Watch Ultra की तीसरी जेनरेशन यानी Apple Watch Ultra 3 को भी लॉन्च कर सकती है। 

नई वॉच सीरीज में कंपनी स्ट्रैप के साथ भी प्रयोग कर सकती है। अबकी बार वॉच के स्ट्रैप में मेग्नेटिक मैकेनिज्म देखने को मिल सकता है। जिससे कि इन्हें रिप्लेस करना भी आसान हो जाएगा। इसमें कंपनी 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है। ब्राइट लेजर टेक्नोलॉजी (BLT) को इसके बनाने का काम सौंपा जा सकता है। 

Apple Watch Series 9 में नई S9 चिप दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह 18 घंटे तक बैटरी लाइफ दे सकती है। यह डिवाइस पर Siri रिक्वेस्ट का भी सपोर्ट करती है। यह अंग्रेजी और मैंडरिन में यूजर्स की आवाज का इस्तेमाल करके सिरी का उपयोग करके हेल्थ डाटा को चेक करने में भी मदद करती है। वॉच सीरीज 9 की डिस्प्ले 2,000 nits तक पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। एप्पल के अनुसार, यूजर्स डबल टैप करके कॉल पिक कर करने के साथ अन्य फीचर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। कयास है कि Apple Watch Series 10 को iPhone 16 सीरीज के साथ सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  2. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  3. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  4. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  5. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  6. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  7. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  8. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  9. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  10. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.