Apple Watch आने वाले समय में शरीर में ग्लूकोज और एल्कोहल लेवल जांचने के अलावा शरीर का ब्लड प्रेशर भी माप सकेगी, ऐसा एक रिपोर्ट में सामने आया है। Cupertino आधारित कंपनी ने एक ब्रिटिश इलेक्ट्रोनिक्स स्टार्टअप के साथ डील की है जो कि इनफ्रारेड लाइट का प्रयोग करके ब्लड मॉनिटरिंग सेंसर बनाती है। एप्पल की इस अनुमानित वॉच का लॉन्च टाइम अभी नहीं बताया जा सकता है। पिछले दिनों की ही एक और रिपोर्ट के अनुसार एप्पल एक विषम वेरिएंट पर भी काम कर रही है। इस डेवलेपमेंट से जुड़े लोगों को कहना है कि यह दूसरा मॉडल एथलीट्स और अत्यधिक खेल उत्साही लोगों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा।
Indian Express के माध्यम से
Telegraph की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूएस सिक्योरिटी और एक्सचेंज कमीशन (SEC), Rockley Photonics के साथ फाइलिंग कर रहा है। यह संभव है कि भावी Apple Watch मॉडल अब ग्लूकोज और एल्कोहल लेवल भी मॉनिटर कर पाएगा। स्टार्टअप ने कहा कि दो बड़े ग्राहकों के द्वारा फर्म का रिवेन्यू 2020 में 100 प्रतिशत रहा और 2019 में 99.6 प्रतिशत रहा।
Rockley Photonics स्वास्थ्य और खुशहाली संबंधी सेंसर्स बनाती है जिनमें इनफ्रारेड लाइट के द्वारा रक्त जांच करने वाली एप्लीकेशन भी शामिल हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये सेंसर्स ब्लड प्रेशर को भी मॉनिटर कर सकते हैं। साथ ही ग्लूकोज और एल्कोहल लेवल भी माप सकते हैं। न्यूयार्क में सार्वजनिक होने जा रहे एप्पल और इस स्टार्टअप के बीच के संबंध से यही बात सामने आती है कि आईफोन बनाने वाली यह कंपनी अब भविष्य में आने वाले अपने प्रोडक्ट्स में ब्लड शुगर मॉनिटर करने वाली कार्यप्रणाली भी लेकर आएगी।
रिपोर्ट में Rockley Photonics के सीईओ एंड्र्यू रिकमैन के द्वारा यह भी कहा गया है कि कंपनी द्वारा बनाई जा रही टेक्नोलॉजी आने वाले साल 2022 के प्रोडक्ट्स में देखने मिलेगी। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि उनकी यह तकनीक एप्पल के ही उत्पादों में देखने को मिलेगी। फिलहाल की Apple Watch में हृदय गति मापने के सेंसर दिए गए हैं। वहीं कहा जा रहा है कि एप्पल एक अन्य वेरिएंट Explorer Edition पर काम कर रही है जो कि इस साल के अंत या साल 2022 की शुरूआत तक मार्केट में आ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।