Apple Watch 6 और उसके बाद के सभी मॉडल्स को अमेरिका में बैन किया जा सकता है।
ख़ास बातें
कंपनी के खिलाफ अमेरिका में एक मुकदमा दायर किया गया है
आरोप है कि कंपनी ने बिना परमिशन Masimo के पेटेंट का उपयोग किया है
यूनाइटेड स्टेट्स इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन के पास होगा मामले का फैसला
विज्ञापन
Apple watch बैन हो सकती है! जी हां, कंपनी के खिलाफ अमेरिका में एक मुकदमा दायर किया गया है। आरोप है कि कंपनी ने बिना परमिशन Masimo के पेटेंट का उपयोग किया है जिससे ब्लड में ऑक्सीजन लेवल ट्रैक किया जाता है। यूनाइटेड स्टेट्स इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन (USITC) के पास ये मामला फिलहाल सुनवाई में है। अगर कमिशन Masimo के दावे को सही पाता है तो अमेरिका में एप्पल वॉच को बैन किया जा सकता है।
Apple अमेरिका में एक कानूनी पचड़े में पड़ गई है। Masimo नामक कंपनी ने एप्पल पर आरोप लगाया है कि उसने अपने प्रोडक्ट्स में मैसिमो के पल्स ऑक्सीमीटर पेटेंट का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है। Apple Watch 6 और उसके बाद के सभी मॉडल्स में इस पेटेंट के इस्तेमाल किया गया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मामले की सुनवाई करते हुए जज ने कहा है कि लाइट बेस्ड पल्स ऑक्सीमीटर फंक्शनलिटी के साथ एप्पल ने कुछ प्रोडक्ट्स का इम्पोर्ट और सेल करके कानून का उल्लंघन किया है।
यूनाइटेड स्टेट्स इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन (USITC) अब इस मामले में फैसला तय करेगा। कमिशन यह तय करेगा कि एप्पल वॉच को बैन किया जाए या नहीं। मैसिमो ने दावा किया है कि एप्पल ने बिना परमिशन के पेटेंट का इस्तेमाल किया है। मैसिमो के सीईओ जो कियानी ने इस मामले में एप्पल को ऐसी कंपनी बताया है जो दूसरों की इनोवेशन को चोरी कर अपना लाभ कमाती है। कियानी ने कहा कि यूनाइटेड स्टेट्स इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन के फैसले से मार्केट में न्याय का संदेश जाएगा। अब देखना होगा कि कमिशन इस मामले में क्या फैसला सुनाता है। अगर फैसला एप्पल के खिलाफ आता है तो Apple Watch 6 और उसके बाद के सभी मॉडल्स को बैन किया जा सकता है।
Apple Watch 6 की बात करें तो सीरीज़ में 40 एमएम और 44 एमएम मॉडल हैं। दोनों ही सेरामिक और क्रिस्टल बैक फिनिश के साथ आते हैं। सीरीज़ 6 में ऑल्वेज़ ऑन रेटिना डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। सेहत और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए ऐप्पल वॉच सीरीज़ 6 में यूज़र्स ब्लड ऑक्सीज़न सेचुरेशन चेक कर सकते हैं। यह सेंसर इंफ्रारेड लाइट और फोटोबोडीज़ को इस्तेमाल कर चमड़े के नीचे खून के रंग को डिटेक्ट करता है और ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन को कैलकुलेट करता है। अगर ब्लड ऑक्सीज़न का स्तर 95 और 100 प्रतिशत के रेफ्रेंस फीगर के नीचे चला जाएगा तो यूज़र को अलर्ट मिलेगा। स्मार्टवॉच में इलेक्ट्रिक हार्ट सेंसर दिया गया है।