Amazon सेल में महज Rs 999 में लेटेस्ट स्मार्टवॉच खरीदने का आखिरी मौका! देखें ये सुपर डील्स

SENS NUTON 1 स्मार्टवॉच पर Amazon Great Indian Festival सेल में 78% डिस्काउंट दिया जा रहा है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 22 अक्टूबर 2022 11:56 IST
ख़ास बातें
  • Noise ColorFit Pulse Grand Smartwatch पर 65% डिस्काउंट है
  • Zebronics FIT180CH Smart Watch पर 75% डिस्काउंट
  • boAt Wave Style में 1.69 इंच का स्क्वेयर शेप वाला एचडी डिस्प्ले है

Amazon sale में स्मार्टवॉच सस्ते में खरीदने का यह आखिरी मौका

Amazon Great Indian Festival Extra Happiness Days सेल में स्मार्ट वॉच को सस्ते में खरीदने का एक आखिरी मौका आपके पास बचा है। अमेजन सेल में आपको महज 1000 रुपये से भी कम दाम में स्मार्टवॉच मिल सकती है। सेल के दौरान स्मार्टवॉच की कीमत में कटौती के साथ साथ बैंक ऑफर का लाभ भी मिल रहा है, जिसके बाद कीमत काफी कम हो सकती है। अगर आप अपने लिए कोई नई स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए वियरेबल को सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका है, क्योंकि सेल 23 अक्टूबर को खत्म हो रही है। हम आपको सेल में बेहद सस्ती कीमत में मिलने वाली कुछ स्मार्टवॉच के बारे में यहां बता रहे हैं। 

Noise ColorFit Pulse Grand Smartwatch 
Noise ColorFit Pulse Grand Smartwatch को Amazon Great Indian Festival सेल में 65% के साथ खरीदा जा सकता है। अमेजन पर इस स्मार्टवॉच का MRP 3,999 रुपये है, लेकिन सेल में चल रहे ऑफर के तहत आप इस स्मार्टवॉच को महज 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ICICI Bank Credit Card से पर्चेज पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1250 रुपये तक) भी मिल रहा है। यह डिस्काउंट 5000 रुपये की मिनिमम पर्चेज के साथ दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको सिलेक्टेड कार्ड्स पर 3000 रुपये से ज्यादा की खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। इसमें 1.69 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है और 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह वॉटरप्रूफ फीचर के साथ IP68 रेटिंग के साथ आती है। 

अभी खरीदें: 1,399 रुपये में (MRP Rs 3,999)

Zebronics FIT180CH Smart Watch
Zebronics FIT180CH Smart Watch को Amazon सेल में 75% डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। अमेजन पर इस वॉच का MRP 3,999 रुपये है लेकिन आप सेल में इसे केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं। ICICI Bank Credit Card से पर्चेज पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1250 रुपये तक) भी मिल रहा है। यह डिस्काउंट 5000 रुपये की मिनिमम पर्चेज के साथ दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको सिलेक्टेड कार्ड्स पर 3000 रुपये से ज्यादा की खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Zebronics ZEB FIT180CH Smartwatch में 1.39 इंच की डिस्प्ले है। इसके अलावा 12 स्पोर्ट्स मोड, IP68 रेटिंग, SpO2 रेटिंग और 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग मिलती है।
Advertisement

अभी खरीदें: 999 रुपये में (MRP Rs 3,999)

SENS NUTON 1 
Advertisement
SENS NUTON 1 स्मार्टवॉच पर Amazon Great Indian Festival सेल में 78% डिस्काउंट दिया जा रहा है। अमेजन पर इसका MRP 4,999 रुपये है लेकिन सेल में आप इसे महज 1,099 रुपये में खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.7 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह 5ATM वॉटर रसिस्टेंस के साथ आती है और इसमें 150 से भी ज्यादा वॉचफेस दिए गए हैं। ICICI Bank Credit Card से पर्चेज पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1250 रुपये तक) भी मिल रहा है। यह डिस्काउंट 5000 रुपये की मिनिमम पर्चेज के साथ दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको सिलेक्टेड कार्ड्स पर 3000 रुपये से ज्यादा की खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। 

अभी खरीदें: 1,099 रुपये में (MRP Rs 4,999)
Advertisement

boAt Wave Style
boAt Wave Style में 1.69 इंच का स्क्वेयर शेप वाला एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें कंपनी ने सिंगल चार्ज में 7 दिन तक बैटरी बैकअप का दावा किया है। वॉच में हेल्थ फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SpO2 मॉनिटरिंग भी दिए गए हैं। यह IP68 रेटिंग के साथ आती है। अमेजन सेल में इस स्मार्टवॉच पर 78% तक डिस्काउंट मिल रहा है। ई कॉमर्स साइट पर इसका प्राइस 5,960 रुपये लिस्टेड है लेकिन सेल ऑफर के तहत आपको यह केवल 1,299 रुपये में मिल सकती है। ICICI Bank Credit Card से पर्चेज पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1250 रुपये तक) भी मिल रहा है। 
Advertisement

अभी खरीदें: 1,299 रुपये में (MRP Rs 5,960)

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Redmi Turbo 5 Pro में मिल सकती है 8,000mAh की पावरफुल बैटरी
#ताज़ा ख़बरें
  1. Hero Motocorp ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2, जानें प्राइस, रेंज
  2. Nothing Headphone 1 Launched: Sony, JBL के प्रीमियम हेडफोन्स को भारत में टक्कर देने आया Nothing हेडफोन, जानें कीमत
  3. Nothing Phone 3 Launched: लॉन्च हुआ फ्लैगशिप नथिंग फोन; जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और प्री-बुकिंग ऑफर्स
  4. Vivo T4 Lite 5G की कल से शुरू होगी बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  5. टेक्नोलॉजी की दुनिया से आपके लिए आज की 5 महत्वपूर्ण खबरें
  6. Moto G96 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony Lytia कैमरा
  7. Redmi Turbo 5 Pro में मिल सकती है 8,000mAh की पावरफुल बैटरी
  8. दुबई में एरियल टैक्सी की हुई सफल टेस्ट फ्लाइट, 160 किलोमीटर की रेंज
  9. Google जल्द लॉन्च करेगी Pixel 10 सीरीज, मिल सकती है ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी
  10. IRCTC RailOne सुपर ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध, अब सारी रेलवे सर्विस एक जगह पर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.