लंबे इंतजार के बाद आखिकार WhatsApp ने Dark Mode फीचर को रिलीज कर दिया है। व्हाट्सऐप की सेटिंग्स के अंदर थीम सेक्शन पर यह डार्क मोड केवल 'डार्क' नाम से दिया गया है। यह मोड ऐप के पूरे यूआई को गाढ़े रंग में बदल देगा। इसके अलावा इस फीचर को शुरू करने पर ऐप की होम स्क्रीन और सेटिंग्स मेन्यू भी गाढ़े रंग में बदल जाएगा। हालांकि चैट के अंदर सफेद या यूज़र द्वारा चुना गया बैकग्राउंड ही रहेगा, लेकिन चैट बबल गाढ़े रंग में आएगा। बता दें कि फिलहाल व्हाट्सऐप ने डार्क मोड फीचर को केवल बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया है। फिलहाल इस बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है कि यह फीचर स्टेबल वर्ज़न पर कब दिया जाएगा, लेकिन उम्मीद है कि यह फीचर सभी यूज़र्स के लिए जल्द रिलीज कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन