क्वालकॉम (Qualcomm) ने लेटेस्ट 5जी चिपसेट स्नैपड्रैगन 480 5G (Snapdragon 480 5G) लॉन्च कर दिया है. स्नैपड्रैगन 480 5G, स्नैपड्रैगन 4-सीरीज का पहला 5जी प्रोसेसर है जिसे किफायती 5जी स्मार्टफोन के लिए पेश किया गया है. इसके आने के बाद आपका इंटरनेट चलाने का अनुभव एकदम बदल सकता है. यह सच है कि अभी भारत में 5जी लॉन्च नहीं हुआ है. लेकिन मोबाइल निर्माता कंपनी पहले से ही 5जी की तैयारी कर चुके हैं. भविष्य में आप इस 5जी हैंडसेट के साथ 5जी नेटवर्क का मजा ले सकेंगे. इसमें आपको बफरिंग की शिकायत बिल्कुल नहीं मिलेगी. इसके साथ ही आप कोई भी फाइल बहुत हाई स्पीड में डाउनलोड कर सकेंगे.
विज्ञापन
विज्ञापन