Poco M3 स्मार्टफोन को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह फोन Poco M2 का सक्सेसर है, जिसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. पोको एम3 फोन को भारत से पहले नवंबर में ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है और आज आखिरकार इसे भारत में भी पेश कर दिया गया है. हालांकि, भारत में इस फोन को कुछ बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है. फोन की खासियतों के बारे में बात करें, तो फोन 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी से लैस है. इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6 जीबी रैम दिया गया है. यह Poco M सीरीज का तीसरा फोन है. अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो भारत में 10,999 रुपये से शुरू होती है, यह दाम फोन के 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज की है. जबकि फोन के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है.
विज्ञापन
विज्ञापन