ऐपल का एयरपॉड्स मैक्स लॉन्च, कीमत 59,900 रुपये

क्या आप सेल गुरु पर जानने चाहेंगे कि आपके लिए नए साल पर क्या खास है. अगर आप हेडफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह वीडियो आपके लिए ही है. इस शो में हम आपके लिए खासतौर पर एप्पल का एयरपॉड्स मैक्स (apple airpods max) लेकर आएं हैं. इस एयरपॉड की खासियत यह है कि इसे पीस ऑफ आर्ट (peace of art) कहा जा सकता है. अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो यह 59,900 रुपये में मौजूद है. यह एयरपॉड लुक वाइज काफी शानदार है. यह एयरपॉड दूसरे एयरपॉड से काफी अलग है. इसमें एल्यूमीनियम के ईयरकप दिए गए हैं, जबकि बैंड में स्टेनलेस स्टील मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, इसमें 40एमएम के कस्टम डायनेमिक ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ एपल का H1 चिप है. एपल के इस हेडफोन में कुल नौ माइक्रोफोन दिए गए हैं जिनमें से आठ एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) के लिए हैं. इसमें एक ही बटन दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5 दिया गया है.

Comments

संबंधित वीडियो

Watch Gadgets 360 Videos On
facebook youtube instagram

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

विज्ञापन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »