Vivo V50 भारत में 17 फरवरी को लॉन्च होगा, लेकिन कंपनी ने उससे पहले एक खास प्री-रिजर्वेशन ऑफर घोषित किया है। जो ग्राहक इस अपकमिंग फोन को 16 फरवरी तक प्री-रिजर्व करेंगे, उन्हें एक से अधिक एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलेंगे। कंपनी ने पोस्टर जारी करते हुए बताया है कि ग्राहकों को 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा, 1 साल का स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन प्लान (V-Shield) भी डिस्काउंटेड कीमत कीमत पर दिया जाएगा।
Vivo V50 फोन की प्राइसिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। फोन भारत में फरवरी 2025 में ही लॉन्च होने की संभावना है। Vivo V50 फोन की शुरुआती कीमत Rs 37,999 हो सकती है। हालांकि इसमें थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव होने की गुंजाइश है, लेकिन फोन 40 हजार रुपये से कम की रेंज में ही लॉन्च हो सकता है। फोन में 6000mAh की बैटरी, 90W तक चार्जिंग हो सकती है।