Vivo V50 का लॉन्च काफी नजदीक लगता है। फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस से कंपनी पर्दा उठा चुकी है। अब इसकी लॉन्च डेट भी लीक हो गई है। फोन भारत में 17 फरवरी को लॉन्च हो सकता है। 24 फरवरी से फोन सेल पर जा सकता है। Vivo V50 को कंपनी Rose Red, Starry Blue, और Titanium Grey में लॉन्च करेगी। इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी होगी।