जुलाई की शुरुआत ही नए स्मार्टफोन की बाढ़ ला रही है। हाल ही मं Nothing Phone 3 को लॉन्च किया गया और अब भारत और ग्लोबल मार्केट्स में कुछ नए मॉडल्स आने वाले हैं। जिन बड़े मॉडल्स की लॉन्चिंग तय है, उनमें Oppo Reno 14, बजट-फोकस्ड Motorola G96 5G और Samsung की सबसे बड़ी शोकेस - Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 शामिल हैं। इसके अलावा प्रीमियम मिड-रेंज में Vivo X200 FE भी लॉन्च के लिए तैयार प्रतीत होता है।
सेल के दौरान Nothing Phone 1, Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5, Google Pixel 7, और Oppo Reno 10 Pro 5G जैसे फोन डिस्काउंट के साथ खरीदे जा सकेंगे।
अफवाहों का कहना है कि गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ में स्टैंडर्ड Samsung Galaxy Note 20, Galaxy Note 20+ और Galaxy Note 20 Ultra शामिल होंगे। तीनों मॉडल के कैमरे और बैटरी में अंतर होने की उम्मीद है।