Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में 15 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा, जिसका ऐलान खुद कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए किया है। चीनी कंपनी ने एक शॉर्ट क्लिप पोस्ट की है, जिसके जरिए फोन के भारत लॉन्च तारीख का खुलासा किया गया है।
Poco M4 Pro 5G का भारत में लॉन्च कब होगा, इसकी डिटेल अभी नहीं बताई गई है। पिछले लॉन्च पर नजर डालें, तो Poco M3 Pro 5G को मई में यूरोप में लॉन्च किया गया था और यह जून में भारत आया था।
कंपनी ने Poco Global ट्विटर अकाउंट पर कंफर्म किया है कि Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट 8pm GMT+8 ( भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे) शुरू होगा। वर्चुअल इवेंट लाइवस्ट्रीम कंपनी के यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए किया जाएगा।
Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन कल 9 नवंबर को ग्लोबली लॉन्च किया जाने वाला है। पोको एम4 प्रो 5जी को लेकर माना जा रहा है कि यह Redmi Note 11 5G का रीब्रैंडेड वर्जन होगा, जो कि आधिकारिक रूप से अक्टूबर में चीन में लॉन्च हो चुका है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पोको एम4 प्रो 6.6 इंच के फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 90 हर्त्ज रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है, जो रेडमी नोट 11 सीरीज के फोन की तरह ही है।
लिस्टिंग से यह भी इशारा मिलता है कि Poco M4 Pro 5G फोन MT6833P प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर हो सकता है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में संकेत मिले हैं कि यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर भी हो सकता है।
Poco M4 Pro 5G फोन भारत में जून महीने में लॉन्च हुए Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन का सक्सेसर हो सकता है। पोको एम3 प्रो मॉडल 5जी सपोर्ट के साथ आया था, जिसके साथ हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।