Lenovo P2 Review in Hindi। इस बार हालांकि, लेनोवो फोन के डिज़ाइन, कैमरा और सिक्योरिटी फ़ीचर को भी प्रमोट कर रही है। लेनोवो पी2 की कीमत देखें तो यह दूसरे पॉपुलर मिड-रेंज स्मार्टफोन को टक्कर देगा। क्या 2017 में लॉन्च हुआ कंपनी का पहला स्मार्टफोन पिछले साल के सफल स्मार्टफोन की कामयाबी दोहरा पाएगा? आइये जानते हैं रिव्यू में।
लेनोवो भारत में बुधवार को अपना पी2 स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह एक्सक्लूसिव तौर पर बुधवार से 12.30 बजे से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।