लेनोवो ने हाल ही में स्टॉक एंड्रॉयड इंटरफेस से वाइब प्योर यूआई ख़त्म करने के बाद अपनी के सीरीज़ का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था। लॉन्च के पहले, लेनोवो द्वारा एक और के सीरीज़ स्मार्टफोन के8 प्लस पर काम करने की ख़बरें थीं। इस स्मार्टफोन को भी एक बेंचमार्क लिस्टिंग वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था।