एचपी ने आखिरकार भारत में अपना स्पेक्टर 13 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। एचपी का दावा है कि स्पेक्टर 13 दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है। 10.4 मिलीमीट मोटाई वाला यह लैपटॉप ऐप्पल के 12 इंच मैकबुक और 13 इंच मैकबुक एयर से पतला है।
एचपी ने कुछ महीने पहले ही ऐप्पल मैकबुक एयर को चुनौती देने के मकसद से एक नया लैपटॉप लॉन्च किया था। ख़बर है कि इस लैपटॉप को अब भारत में लॉन्च किया जाएगा।