Bhediya Box Office Collection Day 1 : वरुण धवन ( Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘भेड़िया’ को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हॉरर – कॉमेड़ी बेस्ड ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मजा रही है। 25 नवंबर को ये रिलीज इस फिल्म ने एक ही दिन में अच्छी कमाई की है।
Bhediya Film : अपने लुक को शेयर करते हुए कृति ने अपने किरदार से जुड़ी जानकारी भी दी है। कैप्शन में कृति ने लिखा है, ‘मिलिए डॉक्टर अनिका से, भेड़िए की डॉक्टर, इंसानों कृपया अपने रिस्क पर आना।’