रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलना शुरू, जानें सारे प्लान

विज्ञापन
नैना गुप्ता, अपडेटेड: 1 मार्च 2017 15:23 IST
रिलायंस जियो प्राइम का सब्सक्रिप्शन बुधवार से मिलना शुरू हो गया है। जियो की वेबसाइट पर जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी। रिलायंस जियो ने जब प्राइम सब्सक्रिप्शन का ऐलान किया तो उस वक्त सिर्फ 303 रुपये वाले एक टैरिफ प्लान की जानकारी दी थी। लेकिन जियो की वेबसाइट पर 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के पैक उपलब्ध हैं।

याद रहे कि रिलायंस जियो ने यह प्रोग्राम मौज़ूदा और 31 मार्च तक रिलायंस जियो से जुड़ने वाले ग्राहकों के लिए पेश किया है। 99 रुपये में जियो प्राइम मेंबरशिप का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है और यह 31 मार्च 2017 तक चलेगी। जियो प्राइम मेंबरशिप लेने वाले ग्राहकों को 31 मार्च 2018 तक हैप्पी न्यू ईयर प्लान वाले ऑफर मिलते रहेंगे। कंपनी ने पहले 303 रुपये वाले प्लान का ऐलान किया था। इस रीचार्ज के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा, कॉल और एसएमएस की सुविधा मिलेगी। वहीं, जियो कंटेंट का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

जो लोग जियो प्राइम प्रीपेड प्लान चाहते हैं वो एक दिन की वैधता वाला 19 रुपये का प्लान (200 एमबी 4जी डेटा),  तीन दिन की वैधता वाला 49 रुपये का प्लान (600 एमबी 4जी डेटा), सात दिन की वैधता वाला 96 रुपये का प्लान (7 जीबी 4जी डेटा, एक जीबी प्रतिदिन) और 28 दिन की वैधता वाला 149 रुपये का प्लान (2 जीबी 4जी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन) ले सकते हैं। इसके अलावा 499 रुपये वाले पैक की वैधता भी 28 दिन है जिसमें 56 जीबी डेटा मिलता है (2 जीबी प्रतिदिन)। गौर करने वाली बात है कि सभी जियो प्लान के तहत हर नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस कॉलिंग और रोमिंग का ऑफर मिलता है।
 


रिलायंस जियो ने लंबे समय वाले प्लान भी पेश किए हैं। 999 रुपये वाला प्लान 60 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इसमें 60 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 90 दिनों की वैधता वाला 1,999 रुपये का प्लान 125 जीबी डेटा की सुविधा के साथ आएगा। 4,999 रुपये में 180 दिनों के लिए 350 जीबी डेटा और 9,999 रुपये में 360 दिनों के लिए 750 जीबी डेटा मिलेगा। इन प्लान में कोई दैनिक सीमा नहीं होगी, यानी दिनभर में जितना चाहें उतना इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।"
Advertisement

रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए जियोडॉटकॉम से सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसके अलावा माय जियो ऐप  और जियो के ऑफलाइन स्टोर पर जाकर भी प्राइम मेंबरशिप ली जा सकती है।

इसके अलावा जियो सब्सक्राइबर के लिए कुछ पोस्टपेड ऑफर भी हैं। इनमें 303 रुपये में 28 दिन की वैधता के साथ हर दिन 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। वहीं 499 रुपये के पैक में 58 जीबी डेटा मिलेगा जिसके तहत हर दिन 2 जीबी डेटा खपत कर सकते हैं। वहीं 999 रुपये में 60 जीबी डेटा एक महीने के लिए मिलेगा। सभी पोस्टपेड पैक एक बिल साइकल या वैलिडिटी के साथ आते हैं।
Advertisement

इसके अलावा, रिलायंस जियो ने ग्राहकों के लिए बूस्टर पैक भी लॉन्च किए हैं ताकि महीने के बीच में डेटा की कमी होने पर बिना रुकावट इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सके। बूस्टर पैक के तहत 51 रुपये में 1 जीबी 4जी डेटा, 91 रुपये में 2 जीबी डेटा, 201 रुपये में 5 जीबी डेटा और 301 रुपये में 10 जीबी डेटा मिलेगा।

याद रहे कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है। कंपनी के अनलिमिटेड ऑफर 31 मार्च 2017 को खत्म हो जाएंगे। हैप्पी न्यू ईयर ऑफर खत्म होने के बाद कंपनी चाहेगी कि ग्राहक उसके साथ भविष्य में भी जुड़े रहें। इसी मकसद से जियो प्राइम मेंबरशिप को पेश किया गया है।
Advertisement

जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन नहीं लेने पर
Advertisement
जो भी ग्राहक जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान को नहीं चुनते हैं, उन्हें हैप्पी न्यू ऑफर खत्म होने के बाद रिलायंस जियो के आम टैरिफ प्लान के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा। आपका रिलायंस जियो नंबर प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में पोर्ट हो जाएगा। इन टैरिफ प्लान का ऐलान कंपनी ने सितंबर महीने में किया था। मुकेश अंबानी ने ज़ोर देकर कहा कि 1 अप्रैल से भले ही मुफ्त डेटा की सुविधा खत्म हो जाए, लेकिन ग्राहक हर टैरिफ प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और मुफ्त रोमिंग की सुविधा पाते रहेंगे।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart की Big Billion Days सेल में Google Pixel 9 को आधे से कम प्राइस में खरीदने का होगा मौका
  2. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  3. iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को भारत में कैसे करें प्री-ऑर्डर, जानें ऑफर से लेकर
  4. iPhone 17 दुबई से भी सस्ता इस देश में मिलेगा, जानें सभी देशों में iPhone की कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15 में मिल सकते हैं 3 कलर्स के ऑप्शन, जल्द होगा लॉन्च
  2. Flipkart की Big Billion Days सेल में Google Pixel 9 को आधे से कम प्राइस में खरीदने का होगा मौका
  3. 6,000mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6i
  4. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6 GT, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. चीन की टेक्नोलॉजी के सहारे पाकिस्तान में डिजिटल जासूसी का खेल, 40 लाख लोगों के फोन टैप!
  6. iPhone 17 लॉन्च के बाद Apple ने बंद किए ये आईफोन मॉडल
  7. iPhone 17 vs iPhone 17 Pro: दोनों में कौन सा रहेगा आपके लिए बेस्ट? यहां जानें तुलना
  8. iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को भारत में कैसे करें प्री-ऑर्डर, जानें ऑफर से लेकर सबकुछ
  9. Apple ने बताई iOS 26 और watchOS 26 की रिलीज डेट: यहां देखें सपोर्टेड डिवाइस की पूरी लिस्ट
  10. iPhone 17 दुबई से भी सस्ता इस देश में मिलेगा, जानें सभी देशों में iPhone की कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.