Reliance का Jio Gemini ऑफर अब Google के नए Gemini 3 AI मॉडल का भी एक्सेस प्रदान करता है।
Jio 5G यूजर्स को Google AI Pro फ्री मिल रहा है।
Photo Credit: Jio
Reliance का Jio Gemini ऑफर अब Google के नए Gemini 3 AI मॉडल का भी एक्सेस प्रदान करता है। आपको बता दें कि जियो अपने अनलिमिटेड 5G प्लान यूजर्स को 18 महीने के लिए Google AI Pro का सब्सक्रिप्शन फ्री प्रदान कर रहा है। Google ने सभी भुगतान करने वाले यूजर्स को Gemini 3 मॉडल में ट्रांसफर कर दिया है। यानी कि Gemini Pro सब्सक्रिप्शन वाले जियो ग्राहक बिना कोई अतिरिक्त भुगतान किए लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल का एक्सेस पा रहे है। आइए Jio के इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Google AI Pro का फ्री लाभ शुरुआत में 18 से 25 वर्ष की आयु के Jio यूजर्स तक ही सीमित था, लेकिन बाद में कंपनी ने इस ऑफर का विस्तार सभी Jio अनलिमिटेड 5G ग्राहकों के लिए कर दिया। गूगल और जियो की साझेदारी के बाद Gemini 3 में बदलाव पहला बड़ा अपग्रेड है। ध्यान देने वाली बात यह है कि 18 महीने की सब्सक्रिप्शन अवधि के दौरान जियो यूजर्स को एआई प्रो प्लान के तहत गूगल के किसी भी नए मॉडल और फीचर्स तक ऑटोमैटिक एक्सेस मिलेगा।
Google AI Pro प्लान की कीमत 1,950 रुपये प्रति माह है। Google AI Pro प्लान कई प्रीमियम फीचर्स प्रदान करता है। इसमें Google के लेटेस्ट Gemini 3 मॉडल तक एक्सेस मिलता है, जिसके साथ 2TB Google One क्लाउड स्टोरेज, Google के इमेज जेनरेशन टूल Nano Banana के लिए सपोर्ट और Veo 3.1 के जरिए वीडियो क्रिएशन की सुविधा शामिल है।
Google AI Pro सब्सक्रिप्शन का लाभ उठाने के लिए यूजर्स के पास एक Jio सिम होना चाहिए, जिसमें एक अनलिमिटेड 5G प्लान एक्टिव होना चाहिए। इसके बाद यूजर्स अपने फ्री Gemini Pro एक्सेस को एक्टिवेट कर सकते हैं। इनके लिए यूजर्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना है:
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी