Reliance Jio ने नया 2,121 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो 336 दिनों की वैधता के साथ आता है। नया रीचार्ज प्लान प्रति दिन 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा का फायदा देता है। इसमें अनलिमिटेड मुफ्त जियो से जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग का फायदा भी मिलता है। 2,121 रुपये के जियो प्रीपेड रीचार्ज पैक में मिलने वाले फायदे कंपनी के 2,020 रुपये प्रीपेड प्लान से काफी मेल खाते हैं, लेकिन 2,020 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसे दिसंबर में "2020 हैप्पी न्यू ईयर ऑफर" के रूप में शुरू किया गया था।
Rs. 2,121 Jio prepaid recharge plan details
जियो का 2,121 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान 336 दिनों के लिए प्रति दिन 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा का फायदा देता है। डेटा लाभ के अलावा, नया प्रीपेड प्लान ग्राहकों को जियो से जियो और लैंडलाइन पर मुफ्त असीमित वॉयस कॉल देता है। इसके साथ गैर-जियो कॉलिंग के लिए इसमें 12,000 मुफ्त मिनट मिलते हैं। प्लान में 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं। इसके अलावा, Jio एप्लिकेशन जैसे JioTV, JioCinema और JioNews का मुफ्त एक्सेस भी मिलता है।
जियो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 2,121 रुपये के
प्रीपेड रीचार्ज प्लान को लिस्ट कर दिया है। इसके अलावा इस नए प्लान को
गूगल पे और
पेटीएम सहित कुछ अन्य थर्ड-पार्टी रीचार्ज चैनलों के जरिए भी रीचार्ज कराया जा सकता है।
Telecom Talk के मुताबिक, 2,121 रुपये के प्लान को लॉन्च करने के साथ Jio ने 2,020 रुपये के रीचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि कंपनी ने इस प्लान को दिसंबर में '2020 हैप्पी न्यू ईयर ऑफर' के तहत लॉन्च किया था। 2,020 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान भी प्रति दिन 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा, असीमित मुफ्त जियो से जियो और लैंडलाइन कॉल का फायदा देता था, लेकिन इसमें 365 दिनों की वैधता मिलती थी।