Reliance Jio के पॉकेट फ्रेंडली प्रीपेड प्लान में से आज हम एक ऐसे प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो आपको कम कीमत में भरपूर डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग और कुछ कॉम्प्लिमेंट्री बेनिफिट्स भी देता है। इस प्लान में आपको किफायती दाम में डेली बेसिस पर 2GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटिड कॉलिंग और कई सारी एंटरटेनमेंट ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है! इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा उन यूजर्स को होने वाला है जो मोबाइल डेटा का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और जिनको कम से कम दो-तीन महीने की वैलिडिटी वाला प्लान चाहिए। इसकी पूरी जानकारी के लिए आप इस खबर को अंत तक पढ़ें।
यह प्रीपेड प्लान
जियो के बेस्ट रिचार्ज प्लान में शामिल है। इसमें आपको 56 दिनों की वैधता मिलती है। यानि कि लगभग 2 महीने तक आपको रिचार्ज के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा। इसे आप जियो ऐप या कंपनी की अ
धिकारिक वेबसाइट पर जाकर 543 रुपये में एक्टिवेट करवा सकते हैं। प्लान का दूसरा सबसे बड़ा बेनिफिट ये है कि इसमें यूजर को रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। यानि कि वैधता तक आपको कुल 112GB डेटा दिया जाता है। डेली लिमिट खत्म होने जाने के बाद भी इंटरनेट 64kbps की स्पीड पर चलता रहता है और आपको 24x7 इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलती है।
इसके अलावा यह आपको अनलिमिटिड कॉलिंग भी देता है। यानि कि दिल खोलकर आप अपने करीबियों से जितनी देर चाहें बातें कर सकते हैं। रिलायंस जियो के किफायती प्लान्स में शामिल यह प्रीपेड पैक रोज 100SMS भी फ्री देता है। साथ ही, प्लान के एक्सट्रा बेनिफिट्स के तौर पर आपको JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। JioTV के माध्यम से आप 56 दिनों तक ऐप पर कई तरह के टीवी शो का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक के साथ मिलता है जो 56 दिनों तक वैध रहेगा।
JioSecurity ऐप आपके जरूरी और संवेदनशील डेटा जैसे फोन नम्बर, ईमेल एड्रेस, बैंक अकाउंट नम्बर, ओटीपी आदि की सिक्योरिटी के लिए काम आता है। वहीं, JioCloud ऐप को आप अपने फोन में स्टोरेज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप
जियो की अधिकारिक वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं।